नए साल पर अरबाज खान-शूरा ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान? वायरल तस्वीर देख कपल को मिलने लगी बधाइयां
Thursday, Jan 02, 2025-11:19 AM (IST)
मुंबई. एक्टर अरबाज खान और उनकी वाइफ शूरा खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में से एक हैं, जो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। नए साल पर इस कपल की ओर से एक खुशखबरी सामने आ रही है। वायरल तस्वीर के मुताबिक, अरबाज-शूरा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। प्रेग्नेंसी किट के साथ कपल की तस्वीर देख फैंस काफी खुश हो रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं।
बता दें, अरबाज खान और शूरा खान की ये तस्वीर फेक है जिसे Ai की मदद से बनाया गया है। लेकिन जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, लोग इसे सच मानकर कपल को बधाई देने लगे। हालांकि, काफी लोग अब भी अरबाज-शूरा की इस फोटो को फेक बता रहे हैं।
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी सेलिब्रिटी की ऐसी फेक सोशल मीडिया पर वायरल की गई हो। इससे पहले भी कई कपल की फेक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
हाल ही में एक्ट्रेस श्रुति हासन की तस्वीर भी बेबी बंप के साथ वायरल हुई थी, जिसे कुछ लोग सच मान बैठे थे। हालांकि, उसे भी Ai की मदद से बनाया गया था।