''अब सलमान को भी ढूंढ लेनी चाहिए...60 की उम्र में तीसरी बार प्यार में पड़े आमिर खान ने ''जिगरी यार'' के लिए कही ये बात
Monday, Mar 17, 2025-12:52 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, 60 साल की उम्र में आमिर तीसरी बार प्यार में पड़ गए हैं। दूसरी बीवी किरण राव से तलाक के बाद उनका गौरी स्प्रैट के साथ नाम जुड़ रहा है। हाल ही में अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से सबको इंट्रोड्यूस भी कराया था। वहीं, अब तीसरी बार रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे आमिर ने सलमान खान की लव लाइफ पर बात की है।
दरअसल, हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने आमिर खान से सलमान की लव लाइफ को लेकर एक बड़ा सवाल किया। "शाह रुख खान के पास एक गौरी है, आपके पास भी एक है, अब सलमान को भी..."। जर्नलिस्ट के सवाल पर आमिर ने कहा, "सलमान को भी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए?"
इसके बाद आमिर ने कहा, "सलमान क्या ढूंढेगा अब।" इसी दौरान पैपराजी ने एक और सवाल किया कि क्या वह और शाह रुख सलमान को सेटल होने के लिए कोई टिप्स देते हैं? इस पर आमिर ने कहा, "सलमान वही करेगा जो उसके लिए अच्छा होगा।"
मालूम हो कि आमिर ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी को सलमान और शाह रुख से भी मिलवा चुके हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया।
कौन हैं गौरी स्प्रैट?
आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट तलाकशुदा और एक बच्चे की मां हैं। एक्टर के मुताबिक, वह बेंगलुरु में रहती हैं और एक प्रोडक्शन हाउस में काम करती हैं। आमिर और गौरी एक-दूसरे को पिछले 25 सालों से जानते हैं, लेकिन उनका रिलेशनशिप डेढ़ साल पहले शुरू हुआ था। गौरी से पहले आमिर ने दो बार शादियां की थी। पहली पत्नी रीना दत्ता और दूसरी पत्नी किरण राव से, लेकिन दोनों के साथ एक्टर की शादी टिक नहीं पाई और तलाक हो गया था।