पाकिस्तान से वायरल हो रहा है सलमान खान का वीडियो! जानिए क्या है सच्चाई

Saturday, Apr 26, 2025-04:03 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : सोशल मीडिया पर अक्सर फेक वीडियो वायरल होते रहते हैं, और खासकर जब बात बड़े सेलेब्रिटी की हो, तो कभी-कभी झूठी जानकारी तेजी से फैल जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह वीडियो बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का है। लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है।

वीडियो का सच: सालों पुराना और सलमान खान का हमशक्ल 

दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो सालों पुराना है। यह वीडियो पाकिस्तान से सामने आया है और पहलगाम हमले के बाद चर्चा में आया। वीडियो में दिख रहा शख्स सलमान खान जैसा दिखाई दे रहा है, जिसके चलते इस वीडियो को सलमान खान का बताया जा रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि वीडियो में दिखने वाला शख्स सलमान खान नहीं, बल्कि उनका हमशक्ल है। वीडियो में एक शख्स बाइक ठीक करते हुए नजर आ रहा है, और साथ में आवाज आती है, 'सलमान खान गोल्डन मार्केट में बाइक सीधी करते हुए।' लेकिन यह शख्स सलमान खान के जैसा दिखने वाला सिर्फ एक आम आदमी है।

सलमान खान का स्टाइल है फैंस के बीच मशहूर

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का अपना एक खास स्टाइल है, जिसे उनके फैंस बखूबी कॉपी करते हैं। उनकी हेयरस्टाइल से लेकर उनके ब्रेसलेट तक को लोग अपनाते हैं। यही वजह है कि सलमान खान जैसा दिखने वाला यह शख्स भी उन्हीं को काॅपी कर रहा है। कुछ लोगों ने उस शख्स का यह वीडियो बनाया और इंटरनेट पर वायरल कर दिया।    

क्या है सच्चाई?

इस वीडियो की सच्चाई यह है कि इसमें सलमान खान नहीं हैं। यह सिर्फ उनका हमशक्ल है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं, लेकिन अब तक यह साफ हो चुका है कि सलमान खान का इसमें कोई लेना-देना नहीं है।

इस तरह की वायरल खबरों को लेकर हमेशा सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर कई बार झूठी जानकारी आसानी से फैल जाती है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News