फिल्मों से Aamir Khan लेना चाहते हैं संन्यास, बेटे Junaid को आगे बढ़ाने की करेंगे तैयारी

Sunday, Aug 04, 2024-02:47 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने बेहतरीन अभिनय और फिल्मी अंदाज से हमेशा चर्चा बटोरी है। उनकी एक्टिंग की तारीफें जहां सभी जगह हो रही हैं, वहीं उनके बेटे जुनैद खान भी अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे हैं। हाल ही में जुनैद की फिल्म 'महाराज' रिलीज हुई, जिसने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा दी और उन्हें खूब सराहा गया। इस फिल्म की सफलता के बाद, आमिर ने अपने बेटे की एक्टिंग की जमकर तारीफ की और उनकी सफलता को देखकर रिटायरमेंट की इच्छा भी जाहिर की। 

PunjabKesari

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जुनैद खान ने बताया कि उन्होंने पिता आमिर खान के साथ भी काम किया है। वे 'पीके' के सेट पर कैमरे के पीछे रहे थे। जब 'महाराज' की शूटिंग पूरी हुई, तो आमिर खान प्रोडक्शंस (AKP) में फिल्म निर्माण का काम शुरू कर चुके थे। उस समय किरण 'लापता लेडीज' फिल्म बना रही थीं। उसी दौरान एक्टर ने कहा कि वह रिटायर होना चाहते हैं और जुनैद से कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री को टेक ओवर कर लें,  क्योंकि वह उनकी सफलता से बहुत खुश हैं।

इस बीच जुनैद ने यह भी कहा कि उन्हें फिल्म निर्माण की अच्छी समझ है और यह कठिन कार्यों में से एक है। उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता उनकी पहली फिल्म को लेकर न तो नर्वस थे और न ही चिंतित, बल्कि वे बेहद खुश थे।

वर्कफ़्रंट की बात करें आमिर खान अपने फिल्मी करियर की वापसी की तैयारी कर रहे हैं। वे ‘तारे ज़मीन पर’ के सीक्वल 'सितारे ज़मीन पर' पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा, वे एक्टर सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News