दूसरे बेटे की AI तस्वीरें वायरल होने पर भड़कीं कॉमेडियन भारती सिंह, कहा- 'उसका चेहरा तभी दिखेगा, जब हम चाहेंगे'

Wednesday, Dec 31, 2025-02:49 PM (IST)

मुंबई. कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया इसी महीने दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। भारती ने 19 दिसंबर 2025 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है, जिसका निकनेम उन्होंने ‘काजू’ रखा है। हालांकि, बेबी के जन्म के बाद अब तक भारती और हर्ष ने उसका चेहरा रिवील नहीं किया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर ‘काजू’ की एआई (AI) तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं, जिस पर हाल ही में भारती सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

PunjabKesari

 

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर काजू की कुछ फोटोज वायरल हुई, जिन्हें लेकर दावा किया गया कि ये भारती और हर्ष के नवजात बेटे की तस्वीरें हैं। जब मामला ज्यादा बढ़ा तो भारती ने खुद सामने आकर इन वायरल तस्वीरों की सच्चाई बताई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर घूम रही ये सभी तस्वीरें एआई (AI) की मदद से बनाई गई हैं और इनका उनके बेटे से कोई लेना-देना नहीं है।

PunjabKesari

भारती ने अपने व्लॉग के जरिए बताया कि उन्होंने और हर्ष ने जानबूझकर अभी तक बेटे का चेहरा पूरी तरह से कवर रखा है। वे जब भी कोई तस्वीर शेयर करते हैं तो उसमें कार्टून, इमोजी या किसी और तरीके से बच्चे का चेहरा छिपा रहता है। कुछ लोग एआई के जरिए अलग-अलग चेहरे बनाकर उन्हें ईमेल और इंस्टाग्राम पर भेज रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यही काजू की असली तस्वीरें हैं, जो पूरी तरह गलत है।

उन्होंने साफ किया, “जितनी भी AI से बनी फोटो लोग बना रहे हैं, वो सब फेक हैं। असली काजू हमारे पास सुरक्षित हैं। उनका चेहरा दुनिया को तभी दिखेगा, जब हम चाहेंगे।” भारती ने फैंस से धैर्य रखने की अपील भी की और कहा कि हर माता-पिता को अपने बच्चे की प्राइवेसी तय करने का हक होता है।


बता दें, भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने साल 2017 में शादी रचाी थी और इसके 5 साल बाद पहले बेटे गोला का स्वागत किया था। वहीं, अब गोला के तीन साल यह कपल दूसरे बच्चे यानी दूसरे बेटे का पेरेंट्स बन गया है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News