मॉडल से टीवी की टॉप हीरोइन बनीं आमना शरीफ, एक रोल ने किया करियर रोशन, फिल्मों में भी बिखेरा अभिनय का जलवा
Wednesday, Jul 16, 2025-05:42 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री आमना शरीफ आज 16 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। आमना ने टीवी की दुनिया में अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरती से खास पहचान बनाई है। मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली आमना ने एक सफल टीवी करियर बनाया और बाद में फिल्मों और वेब सीरीज में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। इस खास मौके पर जानते हैं उनकी सफलता की कहानी और वह किरदार जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया।
मॉडलिंग से टीवी तक का सफर
मुंबई में जन्मी आमना शरीफ ने कॉलेज के दौरान मॉडलिंग शुरू की। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो में काम किया, जिनमें ‘दिल का आलम’ और ‘ये किसने जादू किया’ शामिल हैं। हालांकि असली लोकप्रियता उन्हें टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद मिली।
वो शो जिसने बनाया टीवी स्टार
साल 2003 में आमना ने एकता कपूर के पॉपुलर शो ‘कहीं तो होगा’ में कशिश सिन्हा का किरदार निभाया। यह रोल दर्शकों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ और आमना शरीफ को टीवी की टॉप हीरोइन बना दिया। इस भूमिका के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने टीवी शो ‘होंगे जुदा न हम’ में मुस्कान मिश्रा की भूमिका निभाई, वहीं ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका के किरदार में भी उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।
फिल्मों और वेब सीरीज में भी किया कमाल
टीवी के अलावा आमना ने फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। उन्होंने 2009 में फिल्म ‘आलू चाट’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद ‘आओ विश करें’ में नजर आईं। आमना 2014 में आई फिल्म ‘एक विलेन’ में भी काम कर चुकी हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे। हालांकि फिल्मों में उन्हें टीवी जितनी सफलता नहीं मिली। साल 2022 में आमना ने वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 3’ और ‘आधा इश्क’ में भी काम किया, जहां उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।
पर्सनल लाइफ
आमना शरीफ ने प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी की है। दोनों ने करीब एक साल तक डेटिंग के बाद यह रिश्ता तय किया। यह कपल अब एक बेटे के माता-पिता हैं और अपनी खुशहाल ज़िंदगी बिता रहे हैं।