जल्द मियां-बीवी बनने वाले थे आवेज-नगमा, लेकिन इस वजह से टाल दी शादी! पिता इस्माइल दरबार का बड़ा खुलासा
Thursday, Sep 04, 2025-03:31 PM (IST)

मुंबई. सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में अवेज दरबार और नगमा मिराजकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों पिछले लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं, जिनके रिश्ते की अक्सर चर्चा होती रहती है। इसी बीच हाल ही में अवेज के पिता और मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार ने दोनों के रिश्ते और शादी को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है।
म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार ने रिवील किया कि इस साल अवेज दरबार और नगमा मिराजकर शादी करने वाले थे। हालांकि, शादी की डेट फिक्स होने के बाद भी कपल ने अपनी शादी को टाल दिया है। यह फैसला उन्होंने एक बड़े कारण से लिया है और वो कारण है शो ‘बिग बॉस सीजन 19’। दरअसल, इनकी शादी की डेट और बिग बॉस की डेट क्लैश हो गई, जिसके कारण कपल को अपनी शादी पोस्टपोन करनी पड़ी।
इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने बताया, ‘दोनों परिवारों ने रिश्ते को मंजूरी दे दी थी और शादी 26 दिसंबर को तय थी। अवेज ने मुझसे नगमा के परिवार से बात करने को कहा। मैं खुद उनके घर गया और हमने आधी रात तक शादी की तारीख और वेन्यू पर चर्चा की। नगमा की मां ने हमें स्वादिष्ट खाना खिलाया। सब कुछ तय था, लेकिन बिग बॉस 19 के लिए उन्होंने शादी को टाल दिया। अब बस दुआ है कि वे शो से झगड़ते हुए न लौटें।’
अवेज ने किया ये खुलासाा
बिग बॉस के घर के अंदर एक लाइव सेशन में अवेज ने खुलासा किया कि उनके और नगमा के परिवार शादी की बात कर रहे थे और अगर शो नहीं होता तो शायद वे अब तक शादीशुदा होते। हालांकि, बिग बॉस ने उनकी बात को बीच में काट दिया। किचन में कुनिका सादानंद ने जब उनके भविष्य के बारे में पूछा, तो दोनों ने स्वीकार किया कि उनके परिवारों ने रिश्ते को हरी झंडी दे दी है।