'कसौटी जिंदगी की' में ये एक्टर निभाएगा 'अनुराग बसु' का किरदार
Sunday, Jul 29, 2018-05:29 PM (IST)

मुंबई: एकता कपूर के पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी की' का बीते दिनों शॉर्ट प्रोमो फैंस के साथ शेयर किया गया था। वहीं अब फैंस शो के सिक्वल का इंतजार कर रहे हैं। सीरियल में ‘प्रेरणा’ का किरदार एरिका फर्नांडिज निभा रही हैं। प्रोमो में भी एरिका की झलक दिखाई गई थी, लेकिन प्रोमो से अनुराग बासु कौन बना है इसके बारे में पता नहीं चल पाया था।
हाल ही में अब अनुराग बसु का किरदार निभाने वाले अभिमन्यु चौधरी का नाम फाइनल सामने आ गया है। वहीं अभिमन्यु ने भी अपने इंस्टाग्राम पर प्रोमो शेयर कर दिया है।
बता दें कि प्रेरणा और अनुराग बासु के किरदार के अलावा बाकि किरदारों के नाम भी सामने आए हैं, लेकिन अभी ये फाइनल हैं इसके बारे में कुछ फाइनल नहीं बताया गया है। सीरियल में ‘मिस्टर बजाज’ का किरदार बरुन सोबती निभाएंगी। वहीं ‘कमोलिका’ का किरदार टीवी एक्ट्रेस हीना खान निभाएंगी।