''रामायण'' की कौशल्या का खुलासा-नितेश तिवारी ने हर किरदार को पहनाए असली सोने के गहने
Wednesday, Aug 06, 2025-02:11 PM (IST)

मुंबई. रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर 'रामायण' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, इस फिल्म में सीनियर एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन माता कौशल्या की भूमिका निभा रही हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने फिल्म को लेकर बडे़ खुलासे किए हैं और बताया कि कैसे डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म के निर्माण में हर छोटी-बड़ी चीज का ध्यान रखा है।
इंदिरा कृष्णन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म में किरदारों को पहनाई गई जूलरी से लेकर कॉस्ट्यूम तक पर बात की। उन्होंने बताया कि फिल्म में हर किरदार को असली गहने पहने गए हैं।। ज्यादातर किरदारों के कॉस्ट्यूम रिम्पल और हरप्रीत ने डिजाइन किए हैं और हर ड्रेस एक-दूसरे से अलग है, जो मन मोह लेने वाले हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हर जूलरी और कपड़े बेहद खूबसूरत हैं।
आगे इंदिरा कृष्णन ने कहा, 'मेरे सभी कॉस्ट्यूम इतने भारी और खूबसूरत हैं। रिम्पल और हरप्रीत ने बहुत ही शानदार काम किया है। रामायण के ज्यादातर किरदारों के लिए उन्होंने ही आउटफिट तैयार किए हैं। फिल्म के लिए असली गोल्ड जूलरी तैयार करवाई गई है और सभी को असली गहने ही पहनाए गए हैं। पूरी मेज कौशल्या के कपड़ों और जूलरी से भरी होती थी। वो सबको मिला-जुलाकर देखते थे कि क्या परफेक्ट लग रहा है।'
इंदिरा ने बताया कि टीम ने कॉस्ट्यूम को तैयार करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा कि हर किरदार का आउटफिट अलग हो और किसी से मेल खाता ना लगे। उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि अगर कौशल्या भीड़ में खड़ी हैं तो कैसे वह दूसरों से अलग लगें। उन्होंने बताया कि उनके बहुत सारे कॉस्ट्यूम हुआ करते थे और सारे कलर कॉन्बिनेशन ट्राय किए जाते थे। जूलरी भी असली होती थी और लुक टेस्ट देना पड़ता था कि स्क्रीन पर कैसे लगेंगे।
बता दें, इंदिरा कृष्णन इससे पहले भी रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल में काम कर चुकी हैं।