''दिमाग घास चरने गया? साउथ की फिल्मों को कॉपी करने पर बॉलीवुड पर बरसे अभिमन्यु सिंह, कहा- खुद कोई कहानी नही लिख सकते

Friday, Apr 11, 2025-12:51 PM (IST)

 

मुंबई. अभिमन्यु सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर हैं। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की भी कई फिल्मों में काम किया है और अपने दम पर एक्टिंग की दुनिया में खास पहचान बनाई है। इसी बीच अब हाल ही में अभिमन्यु ने साउथ की फिल्मों को कॉपी करने पर बॉलीवुड पर जमकर गुस्सा निकाला है और सवाल किया कि वो अपनी कहानी क्यों नहीं लिख रहे? 

PunjabKesari

'जन्नत', 'सूर्यवंशी' और 'मॉम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिमन्यु ने बॉलीवुड पर गुस्सा निकालते हुए कहा, 'हर दूसरी फिल्म को रीमेक करने की क्यों जरूरत पड़ रही है साउथ की? क्या दिमाग घास चरने चला गया है? क्या खुद कोई कहानी लिख सकते?'

 PunjabKesari


अभिमन्यु ने बॉलीवुड में नेपोटिजम पर बात करते हुए कहा कि बड़े-बड़े लोग और टैलेंटेड राइटर्स बिना काम के बेकार बैठे हैं और वो प्रोड्यूसर्स तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। कहीं न कहीं यह गलत है क्योंकि अगर फिल्म इंडस्ट्री में इतने टैलेंटेड लोग हैं, तो वो ऊंचाइयों तक क्यों नहीं पहुंच पा रहे हैं?'

काम की बात करें तो अभिमन्यु सिंह जल्द ही सनी देओल के साथ फिल्म 'लाहौर:1947' में नजर आएंगे। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News