खुद को शाहरुख से भी ऊपर समझती हैं उर्वशी रौतेला! कहा- मैं सबसे अच्छी प्रमोटर..यह बात सुन भन्नाया फैंस का दिमाग

Tuesday, Apr 15, 2025-04:15 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल होने वाली उर्वशी ने इस बार खुद की तुलना बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से कर दी है। इतना ही नहीं, उन्होंने खुद को फिल्म प्रमोशन के मामले में शाहरुख खान से भी आगे बताया। ऐसे में अब यूजर्स उन्हें ट्रोल कर खूब मजे ले रहे हैं।

 

हाल ही में एक पॉडकास्ट जब उर्वशी रौतेला से पूछा गया कि लोग उन्हें आत्ममुग्ध क्यों कहते हैं, तो उन्होंने बड़े आत्मविश्वास से जवाब दिया, "बहुत से लोग मानते हैं कि शाहरुख खान के बाद मैं सबसे अच्छी प्रमोटर हूं। अगर किसी को अपनी फिल्म प्रमोट करनी है, तो उन्हें मुझसे संपर्क करना चाहिए।"

 

View this post on Instagram

A post shared by The Great Pageant Community ® (@tgpc_official)

 

उर्वशी ने बातचीत में यह भी बताया कि अमेरिकी क्राइम शो ‘Reacher’ के तीसरे सीज़न के लिए मेकर्स ने उन्हें प्रमोशन में मदद करने के लिए अप्रोच किया था। उनका कहना है कि जब अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स आपको पहचानने लगते हैं, तो यह गर्व की बात होती है। उन्होंने कहा, "हॉलीवुड में जब कोई आपको बेस्ट प्रमोटर के तौर पर जानता है, तो यह एक बड़ी उपलब्धि है।"

 


उर्वशी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने उनके बयान को “ओवर कॉन्फिडेंस” कहा, तो कुछ ने मजाकिया अंदाज़ में कमेंट कर मजे लिए।

पहले भी विवादों में रही हैं उर्वशी
यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी अपने बयान को लेकर ट्रोल हुई हों। कुछ समय पहले सैफ अली खान पर हमले के मामले में जब उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने उस मुद्दे पर बात करने के बजाय अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' का प्रमोशन शुरू कर दिया था। उनके इस रवैये से लोग नाराज़ हो थे और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News