पति रुबीना का पक्ष लेने पर अभिनव शुक्ला को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं, घर आकर गोली मारूंगा

Monday, Apr 21, 2025-11:39 AM (IST)

मुंबई. रियलिटी शो बैटलग्राउंड में रुबीना दिलैक और आसिम रियाज के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इसके बाद आसिम को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मामला इतना बढ़ गया कि रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला को बीच बचाव के लिए बीच में आना पड़ा। अब इस मामले में आसिम के खिलाफ पत्नी का पक्ष लेने के लिए अभिनव को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
 

अभिनव शुक्ला को रविवार को बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज के फैंस ने सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी है। एक्टर ने इसका स्क्रीशॉट अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। अंकुश गुप्ता नाम के यूजर ने अपने इंस्टाग्राम डीएम में अभिनव को अपमानजनक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था,"लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं। तेरा पता पता है मेरे को,आ जाऊं क्या सलमान खान एक घर पे गोली मारा था वैसे तेरे भी घर आ कर गोली मारूंगा एके47 से।" 

 

इतना ही नहीं, उस व्यक्ति ने अभिनव के परिवार, सुरक्षा गार्ड और उनके घरवालों को भी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

 

PunjabKesari

अभिनव ने एक्स पर की शिकायत, पुलिस को किया टैग
अभिनव ने इस पूरे घटनाक्रम का स्क्रीनशॉट और उस यूजर की प्रोफाइल वीडियो X पर शेयर करते हुए पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को टैग कर लिखा: “मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है! @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd @DgpChdPolice @ChdPol. यह व्यक्ति चंडीगढ़ या मोहाली का लग रहा है। कृपया इस पर सख्त और तुरंत कार्रवाई करें। जो भी इसे पहचानता है, कृपया @DGPPunjabPolice को रिपोर्ट करें।”

क्या है लॉरेंस बिश्नोई गैंग?
लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात गैंगस्टर है, जिसका नाम पहले भी कई बड़े बॉलीवुड सितारों को धमकी देने के मामलों में आ चुका है, जिनमें सलमान खान का नाम प्रमुख है। ऐसे में इस धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News