बजरंगी भाईजान की मुन्नी की ये अम्मी रियल लाइफ में हैं बेहद हॉट, कातिलाना है इनका अंदाज़

Sunday, Nov 19, 2017-02:22 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के फैंस उनके बारे में जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। लेकिन आज हम आपको भाईजान से जुड़ी एक हस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं। बजरंगी भाईजान फिल्म में मुन्नी की माँ का किरदार निभा चुकी इस एक्ट्रैस के बारें में दिलचस्प बातें बताएंगे।

PunjabKesari
सीक्रेट सुपरस्टार में भी निभाई अहम् भूमिका

जयरा वसीम यानि इंशिया की माँ का किरदार निभाते दिखी मेहर विज नामक ये अदाकारा। इनका किरदार दिखने में जितना साधारण था शख्सियत उतनी ही दमदार दिखाई गयी।

PunjabKesari

दिल्ली की है मेहर

31 वर्षीय मेहर का जन्म दिल्ली में हुआ था। हालाँकि फिल्मों में ये बहुत ही सरल एवं साधारण सी दिखती हैं परन्तु रियल लाइफ में मेहर ग्लैमरस और आधुनिक हैं। हाल ही में ये शादी की बंधन में बंधी है।

PunjabKesari

कई फिल्मों में निभाए किरदार

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी मेहर को लोग अक्सर काफी पसंद करते है। इनकी बेहतरीन फिल्मों में से कुछ हैं ‘नो टाइम फॉर लव’, ‘दिल विल प्यार व्यार’ इत्यादि। ‘राम मिलाये जोड़ी’ और ‘किस देश में है मेरा दिल’ जैसे टीवी सेरिअल्स में भी दिख चुकी है मेहर।

PunjabKesari

मानव विज है पति

फिल्म अभिनेता मानव विज से इन्होंहे हाल ही में शादी की। मानव ‘फिल्लौरी’, ‘रंगून’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। ‘फिल्लौरी’ में ये अनुष्का के भाई का किरदार निभाते दिखे थे।

PunjabKesari

खुशमिजाज है मेहर

मेहर हमेशा खुश रहती हैं। वैसे उनका स्वभाव उनके किरदारों से साफ पता चलता है। 


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News