'सिकंदर' के बाद भाईजान के समर्थन में उतरे अक्षय, कहा-'सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो जिंदगी में कभी मर नहीं सकता'
Wednesday, Apr 16, 2025-12:25 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक साल के गैप के बाद सिनेमाघरों में ईद के मौके पर रिलीज हुई। इस फिल्म का काफी बज बना हुआ था लेकिन ना तो सलमान की मूवी चली और ना ही उनका स्टारडम इस फिल्म को बचा पाया। Salman Khan की Sikandar ने भले ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की मगर पिक्चर को जनता ने नकार दिया।सलमान के फैन्स भी उन्हें सही स्क्रिप्ट चुनने की सलाह देने लगें।
अब रिसेंटली Akshay Kumar ने 'सिकंदर' के ना चलने पर बात की। उन्होंने कहा कि टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा। दरअसल, 'केसरी 2' के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार से पूछा गया कि आजकल बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में नहीं चल रही हैं, हाल ही में सलमान खान की रिलीज फिल्म 'सिकंदर' भी नहीं चली, इसपर क्या कहना है? इसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा- 'ऐसा हो नहीं सकता है। टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा।'
#HTCity caught up with actor #AkshayKumar at a special screening of #KesariChapter2 in Delhi today and asked him about Salman Khan’s film #Sikandar, among other big films of late, not working at the box office. Here’s what he told us exclusively.@akshaykumar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/kacZTCe867
— HT City (@htcity) April 15, 2025
अक्षय कुमार ने आगे कहा- 'सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो जिंदगी में कभी मर नहीं सकता। मेरा दोस्त है, वो हमेशा वहां रहेगा।' अक्षय के इस जवाब पर अब सोशल मीडिया पर लोगों के विचारों के रंग खूब बिखर रहे हैं।गौरतलब है कि सलमान खान और अक्षय कुमार ने 'जान-ए-मन', 'मुझसे शादी करोगी' समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है।
कुछ दिनों पहले सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के सिलेक्टिव सपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी थी। इंटरव्यू में सलमान ने कहा था कि उन्हें भी सपोर्ट चाहिए। सलमान से पूछा गया कि वो तो हमेशा अपने दोस्तों और साथी एक्टर्स की फिल्मों को प्रमोट करते हैं.मगर उनकी फिल्मों को फिल्म इंडस्ट्री से ज़्यादा सपोर्ट नहीं मिला। 'सिकंदर' पर भी पूरा बॉलीवुड चुप है। इस पर उन्होंने कहा-"हर आदमी का अपना-अपना ढंग होता है. हर आदमी चाहता है कि उसके बारे में कोई अच्छा बोले और उसकी फिल्में चलें। अच्छा बोलने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कभी-कभी कुछ चीज़ें हो जाती हैं। जहां एक दूसरे को लेकर गलतफहमी हो जाती है लेकिन कोई किसी के बारे में नेगेटिव नहीं सोचता है। सलमान सबके लिए हमेशा बहुत सपोर्टिव रहे हैं। इंडस्ट्री में बाकी सब भी सलमान के लिए सपोर्टिव हैं। ये गिव एंड टेक वाली चीज़ है।"
अक्षय की अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' की बात करें तो इसे देशभक्ति को नई कहानी के साथ पिरोया गया है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में तैयार 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है। 'केसरी चैप्टर 2' इसी महीने 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।