अतुल कुलकर्णी के बाद कश्मीर पहुंचे अली गोनी, तस्वीरें शेयर कर लिखा-'नफरत इस स्वर्ग को केवल चोट..

Monday, Apr 28, 2025-11:30 AM (IST)

मुंबई. पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का काला दिन ऐतिहास के उस पन्ने में दर्ज हो गया, जिसे कभी भुलाया नही जा सकता। 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर लोगों का अब तक आक्रोश जारी है। आम जनता से लेकर सेलिब्रेटीज तक अपने अपने तरीके से इस अटैक पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इन सबके बीच हाल ही में पॉपुलर एक्टर अली गोनी कश्मीर की खूबसूरत वादियों में पहुंचे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने एक खास नोट भी लिखा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝓣𝓱𝓮 𝓐𝓵𝔂 𝓖𝓸𝓷𝓲 (@alygoni)

शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अली गोनी कश्मीर की खूबसूरत वादियों के बीच धांसू अंदाज में खड़े होकर पोज दे रहे हैं। तो एक क्लिप में वह कश्मीर का खूबसूरत नजारा भी दिखा रहे हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'नफरत इस स्वर्ग को केवल चोट पहुंचा सकती है.. लेकिन प्यार इसकी घायल आत्मा को ठीक कर सकता है... आइए हम सब मिलकर इसके घावों को ठीक करें। हम सब एक हैं।' 

PunjabKesari

 

गोनी के इस पोस्ट पर लोग खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कितना खूबसूरत तरीके से लिखा गया है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने अपना गम जाहिर करते हुए लिखा, 'आपको कोई कुछ नहीं कहेगा सर क्योंकि आप मुस्लिम हो। आपसे कलमा पढ़ने के लिए नहीं कहा जाएगा।' 

PunjabKesari


बता दें, अली गोनी से पहले हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी भी कश्मीर पहुंचे हैं और उन्होंने वहां से अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर की। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा था, 'आना जरूरी है'। अतुल के इस संदेश का मतलब साफ था कि आतंकवादी हमलों से डरकर कश्मीर को छोड़ना सही नहीं है। कश्मीर हमारा है और हमेशा रहेगा।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News