'सुपरमैन' फिल्मों के एक्टर का निधन, टेरेंस स्टैम्प ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

Monday, Aug 18, 2025-12:14 PM (IST)


लंदन: ब्रिटिश सिनेमा के दिग्गज एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन हो गया है। टेरेंस स्टैम्प ने रविवार को 87 की उम्र में अंतिम सांस ली जिसकी पुष्टि उनके परिवार द्वारा प्रकाशित एक ऑनलाइन नोटिस से हुई।

PunjabKesari

लंदन में जन्मे टेरेंस स्टैम्प ने 1962 में समुद्री बैकड्रॉप पर आधारित फिल्म 'बिली बड' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस पहली ही फिल्म के लिए उन्हें ऑस्कर नामांकन प्राप्त हुआ। इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी लेकिन उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता मिली 1978 की ‘सुपरमैन’ और 1980 की ‘सुपरमैन II’ में जनरल जॉड के किरदार से।

PunjabKesari

 

अपने छह दशकों के करियर में एक्टर ने कई यादगार किरदारों को पर्दे पर जीवंत किया। टेरेंस स्टैम्प ने न केवल फिल्मों में अभिनय किया, बल्कि थिएटर और टेलीविजन पर भी सक्रिय रहे। उनकी आवाज़, स्क्रीन प्रेजेंस और गहराई से भरे किरदार उन्हें एक ऐसे अभिनेता के रूप में स्थापित करते हैं, जिन्होंने केवल अभिनय नहीं किया, बल्कि हर किरदार को जिया।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News