बंगाली सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रैस ललिता चटर्जी का निधन

Thursday, May 10, 2018-08:38 PM (IST)

मुंबईः बंगाली सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रैस ललिता चटर्जी का बुधवार को कोलकाता में 81 साल की उम्र में निधन हो गया। मंगलवार रात को उन्हें सेलिब्रल स्ट्रोक पड़ा था जिसके बाद उन्हें लाइफ स्पॉर्ट सिस्टम पर रखा गया था। हालांकि उनकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ और बुधवार दोपहर 2.35 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।  
PunjabKesari
बता दें ललिता ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1964 की फिल्म 'बिवस' से की थी, इस फिल्म में उनके साथ बंगाली सिनेमा के कलाकार उत्तम कुमार थे। ललिता चटर्जी का बॉलीवुड करियर 10 साल का रहा, जिसमें उन्होंने 'विक्टोरिया नंबर 203', 'रात अंधेरी थी', 'आप की कसम', 'चोरी चोरी' और 'तलाश' की. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ललिता के चार दशक को याद करते हुए लिखा कि मैं उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं।

गौरतलब है कि उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में पुष्पांजलि, आप की कसम, लड़की भोली भाली, यादगार, विक्टोरिया नंबर 203', 'रात अंधेरी थी', 'आप की कसम', 'चोरी चोरी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं.


Punjab Kesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News