पंचतत्व में विलीन Priya Marathe: सुहागन विदा हुई एक्ट्रेस, पति और करीबियों ने खोई सुध बुध

Monday, Sep 01, 2025-08:44 AM (IST)

मुंबई: 'पवित्र रिश्ता' फेम प्रिया मराठे अब हमारे बीच नहीं रही। कैंसर ने प्रिया मराठे की जिंदगी छीन ली। मुंबई के मीरा रोड स्थित घर में एक्ट्रेस ने 38 की उम्र में अंतिम सांस ली।  वह दो साल से ज्यादा समय से कैंसर से जूझ रही थीं। 31 अगस्त को प्रिया मराठे का अंतिम संस्कार किया गया। 

PunjabKesari
प्रिया मराठे के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मीरा रोड स्थित उनके आवास पर रखा गया।

PunjabKesari

यहां परिवार के सदस्यों, करीबी रिश्तेदारों और टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

PunjabKesari

प्रिया शादीशुदा थी तो उनके पार्थिव शरीर को सुहागन की तरह सजाया गया। एक्ट्रेस का  अंतिम संस्कार भयंदर श्मशान घाट पर पूरे विधि-विधान से किया गया। इस दौरान परिवार और चाहने वालों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार उन्हें कुछ साल पहले कैंसर की बीमारी हुई थी। इलाज के बाद वे काफी हद तक ठीक हो रही थीं, लेकिन हाल ही में कैंसर फिर से फैलने लगा। इस बार उनका शरीर इलाज को रिस्पॉन्ड नहीं कर पाया और शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News