'आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते..'धुरंधर' ट्रेलर की आलोचनाओं पर बोलीं एक्ट्रेस सौम्या टंडन
Friday, Nov 21, 2025-02:31 PM (IST)
मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी इस फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और हिंसक सीन्स देखने को मिल रहे हैं। इस ट्रेलर को देखने के बाद कई यूजर इसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं तो कई इस जमकर आलोचना करते दिख रहे हैं। इसी बीच फिल्म में अहम किरदार निभा रही सौम्या टंडन ने इन आलोचनाओं के बारे में खुलकर बात की है।

आलोचना को लेकर सौम्या टंडन ने कहा कि, ‘कुछ लोग हॉरर फिल्म देखते हैं, कुछ नहीं देखते। कुछ लोगों को एक्शन मूवी पसंद है और कुछ इसे नापसंद करते हैं, लेकिन आप सामान्य तौर पर देखें तो ये तय है कि आप हर किसी को तो खुश नहीं कर सकते। आपको ये अच्छा लगता है तो जाइए और देखिए। ऐसा नहीं हो सकता कि कुछ लोगों को पसंद नहीं है तो वो चीज मार्केट में ही ना आए।’
सौम्या टंडन ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता कि अगर फिल्म में मारधाड़ और एक्शन सीक्वेंस बिना सिर पैर के हैं और स्टोरी से कनेक्ट नहीं करते तो ये गलत होगा। लेकिन अगर ये स्टोरी की डिमांड है और नेचुरल तरीके से होता है तो फिर ये जरूरी है और धुरंधर के एक्शन सीक्वेंस ऐसे ही पिरोये गए हैं।’

वहीं, फिल्म में रणवीर सिंह संग काम करने को लेकर सौम्या टंडन ने कहा कि ये फिल्म उनके लिए भी बहुत अहम और मुश्किल रही। उन्होंने इस फिल्म के लिए जीतोड़ मेहनत की है। इस फिल्म में सीन्स के लिए बेहद ज्यादा एनर्जी की जरूरत थी। हमारी थोड़ी बात हुई लेकिन वो बेहद कम बोलते थे, शायद वो शूटिंग के लिए अपनी एनर्जी बचा रहे थे। वो बहुत ही प्यारे और सपोर्टिंग एक्टर हैं।
अक्षय खन्ना के साथ काम के अनुभव को लेकर भी सौम्या ने कहा कि वो जब शूटिंग करते हैं तो एक तरह का जादू स्क्रीन पर बिखेर देते हैं। तब आपको पता चलता है कि आप जिसके साथ खड़े हैं काम कर रहे हैं, वो खुद एक धुरंधर है।
