स्टंट रिहर्सल के दौरान के दौरान अदा शर्मा के नाक पर आई गंभीर चोट, घायल होकर भी जारी रखी शूटिंग
Wednesday, Jul 02, 2025-01:45 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा, जो अपने दमदार परफॉर्मेंस और फिजिकल फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के साथ शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक स्टंट रिहर्सल के दौरान उनकी नाक पर गहरी चोट आई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शूटिंग जारी रखी।
‘कमांडो 2’ और ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी अदा शर्मा अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर तगड़े एक्शन सीक्वेंस करती नजर आएंगी। इसी एक्शन फिल्म के सेट पर एक स्टंट सीन के दौरान उनकी नाक में गंभीर चोट लग गई, जिससे सूजन और दर्द दोनों ही हुआ। लेकिन अदा ने शूटिंग को जारी रखी।
इंस्टाग्राम पर अपनी चोट और शूटिंग के बारे में बात करते हुए अदा शर्मा ने कहा: “दर्द टेंपरेरी है, लेकिन सिनेमा हमेशा के लिए होता है। अब मुझे देख कर लगता है कि मैं एक एक्शन हीरोइन बन चुकी हूं। जिस दिन मुझे चोट लगी, उसके अगले दिन मैंने एक रोमांटिक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की। सूजन कम करने के लिए मैं शूट के बीच-बीच में आइस पैक का इस्तेमाल कर रही थी और मेकअप की मदद से चोट को छिपाया गया।”
उन्होंने कहा: “मुझे इतने शानदार किरदार निभाने का मौका मिला है और मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि मुझे टैलेंटेड डायरेक्टर्स के साथ काम करने का अवसर मिला। चाहे वह ‘द केरल स्टोरी’ हो या ‘रीता सान्याल’ जैसा किरदार, मैं हर बार कोशिश करती हूं कि परफॉर्मेंस में ईमानदारी झलके।”
अदा शर्मा का वर्कफ्रंट
अदा शर्मा आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने जा रही हैं। उनके पास 'रीता सान्याल सीजन 2' और ‘देवी’ नामक फिल्में हैं।