रणबीर कपूर ने पूरी की ''रामायण'' की शूटिंग, सेट से सामने आई रैप-अप पार्टी की तस्वीरें

Tuesday, Jul 01, 2025-09:48 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के बारे में लगातार नई जानकारियाँ सामने आ रही हैं, और हाल ही में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का पहला भाग पूरी तरह से शूट हो गया है। शूटिंग के बाद सेट से रैप-अप पार्टी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

 

रैप-अप पार्टी के दौरान रणबीर कपूर और रवि दुबे एक साथ केक काटते हुए दिखाई दिए। वीडियो में रणबीर और रवि दुबे एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिख रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं, जबकि रवि दुबे लक्ष्मण के रूप में नजर आएंगे। दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और यह पल उनके रिश्ते को दर्शाता है।


रैप-अप पार्टी के दौरान, फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने एक प्रेरणादायक स्पीच भी दी। हालांकि, इस वीडियो में साई पल्लवी (जो माता सीता के किरदार में हैं) कहीं नजर नहीं आईं, लेकिन उनकी मौजूदगी की कमी के बावजूद पार्टी में बाकी स्टारकास्ट का जोश देखने लायक था।


नितेश तिवारी की 'रामायण' के सेट से अब तक कई रोमांचक अपडेट्स सामने आ चुके हैं। फिल्म में रावण का किरदार निभाने के लिए केजीएफ स्टार यश को कास्ट किया गया है, जो इस फिल्म में एक प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। यश के रावण के रूप में आने वाले अभिनय को लेकर दर्शकों में पहले ही भारी उत्सुकता बन चुकी है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News