अयोध्या में लान्च हुआ Adipurush का टीजर, सरयू नदी से बाहर आया 50 फीट का पोस्टर
Monday, Oct 03, 2022-11:20 AM (IST)
नई दिल्ली। ओम राउत की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' पिछले लंबे समय से चर्चा में हैं। वहीं कल 2 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश स्थित राम जन्मभूमि अयोध्या में फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा, जहां प्रभास, कृति सेनन और निर्देशक ओम राउत अयोध्या पहुंचे।
अदिपुरुष के भव्य समारोह को यादगार बनाने में मानो किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ा गया है। फिल्म का 50 फिट पोस्टर और टीजर को सरयू नदी पर लॉन्च किया गया, एक ऐसी नदी जिसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसने न केवल भगवान राम के जन्म को देखा है, बल्कि यह भी माना जाता है कि सर्वोच्च भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में सभी कार्यों को पूरा करने के बाद, भगवान श्री राम सरयू में गहरे चले गए। बता दें कि ये फिल्म करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।