रिलीज से एक दिन पहले लीक हुआ Adipurush का ट्रेलर, मेकर्स ने बैन किए Tweets
Tuesday, May 09, 2023-01:20 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रभाष की मचअवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर आज 9 मई को रिलीज होने वाला है। वहीं ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जहां प्रभाष खुद भी हिस्सा रहे। इस दौरान एक ऐसा वाक्या हो गया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।
It is time we relive the era of Lord Shree Ram 🏹🕉️
— Adipurush 🏹🕉️ (@BadraRj2) May 8, 2023
Jai Shree Ram 🔥🔥🔥🔥
Full trailer 🔥🏹🕉️#AdipurushTrailer @PrabhasRaju #SaifAliKhan #KritiSanon pic.twitter.com/GgCUZxpNcM
दरअसल, स्क्रीनिंग में हजारों की भीड़ उमर आई। इस दौरान लोगों ने फोन से ट्रेलर का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर लीक कर दिया। जी हां, ट्विटर पर कई लोगों ने पूरा का पूरा ट्रेलर ही डाल दिया है, जिसके बाद मेकर्स ने लोगों की एक पायरेसी एक्टिविटी पर फौरन एक्शन लिया। मेकर्स ने उन सभी ट्वीट्स को बैन करवा दिया जिसमें आदिपुरुष का ट्रेलर देखने को मिल रहा था।