गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे अदिति का रॉयल ब्राइडल लुक, सिर पर दुपट्टा लेकर दिखाई ऐसी कातिल अदा कि दिल हार बैठे फैंस
Tuesday, Nov 11, 2025-04:49 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड की सबसे एलिगेंट और ग्रेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार अदिति राव हैदरी एक बार फिर अपने ब्राइडल लुक को लेकर चर्चा में हैं। अदिति ने हाल ही में डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के लिए एक शानदार फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं। इस फोटोशूट की तस्वीरें अदिति ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं, जिन्हें लोग जमकर लाइक कर रहे हैं।

तस्वीरों में देखा जा सकता है अदिति व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाले हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे में बेहद खूबसूरत ब्राइड लग रही हैं। इस लहंगे में उनका पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है।

लहंगे की बारीक कढ़ाई और झिलमिलाते गोल्डन वर्क उनके लुक को और भी रॉयल और क्लासी बना रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक स्टाइलिश ब्लाउज़ और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, जो पूरे आउटफिट को ग्रेसफुल टच दे रहा है।

अदिति के इस ब्राइडल लुक को उनकी ज्वेलरी ने और भी खास बना दिया। उन्होंने पर्ल्स से सजी एक हैवी नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और ग्रीन स्टोन से बना मांगटिका पहना है, जिसने उनके पूरे लुक को एक शाही एहसास दिया।

अदिति ने अपने इस लुक में सटल मेकअप को चुना है, जिसमें न्यूड टोन लिपस्टिक, हल्का ब्लश और ग्लोइंग स्किन मेकअप शामिल है। उन्होंने बालों को सिंपल बन में बांधकर अपने चेहरे की नैचुरल ब्यूटी को उभारा है।

ब्राइडल लुक में अदिति एक से बढ़कर एक पोज़ दे रही हैं। वहीं, एक तस्वीरें में वह सिर पर दुपट्टा ओढ़े अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को खूब दीवाना बना रही हैं। जैसे ही अदिति की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस उनके इस रॉयल लुक के दीवाने हो गए। वहीं, कई सेलेब्स ने भी उनके इस फोटोशूट की तारीफ की।
बता दें, अदिति राव का यह खूबसूरत ब्राइडल फोटोशूट डिज़ाइनर गौरव गुप्ता की नई ब्राइडल कलेक्शन के लिए किया गया है। गौरव अपने अनोखे और एक्सपेरिमेंटल डिज़ाइन्स के लिए जाने जाते हैं और अदिति इस कलेक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट चॉइस साबित हुई हैं।
