गोल्डन एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे अदिति का रॉयल ब्राइडल लुक, सिर पर दुपट्टा लेकर दिखाई ऐसी कातिल अदा कि दिल हार बैठे फैंस

Tuesday, Nov 11, 2025-04:49 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की सबसे एलिगेंट और ग्रेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार अदिति राव हैदरी एक बार फिर अपने ब्राइडल लुक को लेकर चर्चा में हैं। अदिति ने हाल ही में डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के लिए एक शानदार फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लग रहीं। इस फोटोशूट की तस्वीरें अदिति ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं, जिन्हें लोग जमकर लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari

तस्वीरों में देखा जा सकता है अदिति व्हाइट और गोल्डन कॉम्बिनेशन वाले हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे में बेहद खूबसूरत ब्राइड लग रही हैं। इस लहंगे में उनका पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन का शानदार मिश्रण देखने को मिलता है।

PunjabKesari


लहंगे की बारीक कढ़ाई और झिलमिलाते गोल्डन वर्क उनके लुक को और भी रॉयल और क्लासी बना रहे हैं। इसके साथ उन्होंने एक स्टाइलिश ब्लाउज़ और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है, जो पूरे आउटफिट को ग्रेसफुल टच दे रहा है।

 PunjabKesari


अदिति के इस ब्राइडल लुक को उनकी ज्वेलरी ने और भी खास बना दिया। उन्होंने पर्ल्स से सजी एक हैवी नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स और ग्रीन स्टोन से बना मांगटिका पहना है, जिसने उनके पूरे लुक को एक शाही एहसास दिया।

PunjabKesari

अदिति ने अपने इस लुक में सटल मेकअप को चुना है, जिसमें न्यूड टोन लिपस्टिक, हल्का ब्लश और ग्लोइंग स्किन मेकअप शामिल है। उन्होंने बालों को सिंपल बन में बांधकर अपने चेहरे की नैचुरल ब्यूटी को उभारा है।  

PunjabKesari


ब्राइडल लुक में अदिति एक से बढ़कर एक पोज़ दे रही हैं। वहीं, एक तस्वीरें में वह सिर पर दुपट्टा ओढ़े अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को खूब दीवाना बना रही हैं। जैसे ही अदिति की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, फैंस उनके इस रॉयल लुक के दीवाने हो गए। वहीं, कई सेलेब्स ने भी उनके इस फोटोशूट की तारीफ की।

 
बता दें, अदिति राव का यह खूबसूरत ब्राइडल फोटोशूट डिज़ाइनर गौरव गुप्ता की नई ब्राइडल कलेक्शन के लिए किया गया है। गौरव अपने अनोखे और एक्सपेरिमेंटल डिज़ाइन्स के लिए जाने जाते हैं और अदिति इस कलेक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट चॉइस साबित हुई हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News