Unseen Pic: घुटनों पर बैठ Siddharth ने Aditi Rao Hydari को किया था प्रपोज,अंगूठी देख एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Friday, Jan 03, 2025-03:49 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के लिए बीता साल यानि 2024 बेहद की खुशियों भरा रहा था। 2024 में अदिति राव हैदरी अपने  जीवन के प्यार सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंधी। वहीं अब एक्ट्रेस बेसब्री से इंतजार कर रही है कि 2025 उनके लिए क्या लेकर आएगा। इन सबके बीच अदिति और सिद्धार्थ की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari

 

ये तस्वीर उस समय की है जब सिद्धार्थ ने अदिति को प्रपोज किया था। दरअसल, अदिति ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें 2024 की यादों का प्यारा सा रीकैप देखने को मिल रहा है जिसमें उनके लोकप्रिय नेटफ्लिक्स ड्रामा, हीरामंडी के बीटीएस शॉट्स भी शामिल थे। इन सबके बीच हमने उनकी और सिद्धार्थ की दिल को छू लेने वाली प्रपोजल की सबसे प्यारी अनदेखी तस्वीर देखी गई, जब उन्होंने अदिति से शादी के लिए हाथ मांगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

PunjabKesari
एक इंटरव्यू में अदिति ने प्रपोजल की कहानी के बारे में बताया था।  अदिति राव हैदरी ने कहा, "मैं अपनी नानी के सबसे करीब थी, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल खोला था। एक दिन सिद्धार्थ ने मुझसे पूछा कि क्या वह इसे देख सकते हैं, क्योंकि वह अच्छे से जानते थे कि मैं उनसे कितना करीब थी।"

अपनी बात जारी रखतेअदिति ने विस्तार से बताया कि सिद्धार्थ ने उसे अपनी दादी के स्कूल में ले जाने के लिए कहा, जिसे वह जगह माना जा सकता है जहाँ वह बड़ी हुई थी क्योंकि वह अपनी नानी के बेहद करीब थी। स्कूल जाने के बाद, सिद्धार्थ ने एक घुटने पर बैठकर उसे प्रपोज किया। उसने स्कूल में ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह जानता था कि अदिति अपनी दादी के कितने करीब है।

PunjabKesari

 

अदिति ने आगे उन्होंने कहा- "वह अपने घुटनों पर बैठ गए और मैंने उनसे पूछा, 'अब तुमने क्या खो दिया है? किसके जूतों के फीते खुले हैं?' वह कहता रहा- 'अद्दू, मेरी बात सुनो'। और फिर उन्होंने प्रपोज किया। उन्होंने कहा कि वह मुझे मेरे बचपन की पसंदीदा जगह पर ले जाना चाहता था जहां मेरी नानी का आशीर्वाद हो।"

PunjabKesari

 

बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उनकी पहली मुलाकात फिल्म महा समुद्रम के सेट पर हुई थी। पहली नजर में ही दोनों को कनेक्शन फील होने लगा। सालों तक गुपचुप रिलेशनशिप में रहने के बाद अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च 2024 में  एक-दूसरे से सगाई की थी। सगाई के बाद 16 सितंबर को कपल ने वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में शादी की कसमें खाईं। इतना ही नहीं कपल नवंबर महीने में राजस्थान में दोबारा शादी के बंधन में बंधे। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News