हुस्न तेरा तौबा-तौबा...शाॅर्ट ड्रेस और नो मेकअप में खूबसूरत दिखीं कैटरीना,एक्ट्रेस की मिलियन डाॅलर स्माइल पर दिल हारे फैंस
Wednesday, Jan 01, 2025-04:07 PM (IST)
मुंबई: कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वहीं विक्की कौशल संग शादी के बाद से तो कैटरीना और भी निखरती जा रही हैं। हाल ही में कैटरीना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं। दरअसल, कैटरीना ने विदेश में पति विक्की कौशल संग न्यू ईयर मनाया। 1 जनवरी को कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नए साल के जश्न की कई तस्वीरें पोस्ट कीं।
पहली तस्वीर में एक्ट्रेस कैमरे के सामने अपनी प्यारी-सी मुस्कान दिखाती हुई नज़र आईं। इसके बाद एक्ट्रेस की एक कैंडिड क्लिक है। और तीसरी तस्वीर में समुद्र तट की झलक दिखाई दे रही है जिस पर एलईडी लाइट्स से ‘2025’ लिखा हुआ है।तस्वीरों में कैटरीना व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं।
उनकी इस ड्रेस पर ब्लैक पोल्का डॉट हैं। उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा और मिनिमल मेकअप किया। कैटरीना ने पोस्ट में कैप्शन दिया-2024 (एंड इमोजी) 2025 (डिज़ी इमोजी) हैप्पी न्यू ईयर!!!" फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो कैट को आखिरी बार श्रीराम राघवन की मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था। वह फरहान अख्तर की जी ले जरा में भी काम कर रही हैं, जिसमें आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी हैं हालांकि फिल्म को लेकर अभी कोई खास जानकारी नहीं आई है।