''तू धड़कन मैं दिल'' के संगीतमय सफर में आदित्य नारायण भी हुए शामिल
Thursday, Jul 03, 2025-01:34 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। स्टार प्लस अपने नए शो 'तू धड़कन मैं दिल' का एक खास एक घंटे का एपिसोड लेकर आ रहा है। चैनल ने हाल ही में इसका एक शानदार टीज़र रिलीज़ किया है, जिसमें फैंस को इस रविवार आने वाले ट्विस्ट की झलक दी गई है।
टीज़र में पॉपुलर सिंगर आदित्य नारायण नजर आ रहे हैं, जो इस खास एपिसोड के लिए शो की कास्ट के साथ जुड़ेंगे। उनके साथ रॉकस्टार राघव, दिल और उसकी प्यारी सी म्याऊं बिल्ली भी नजर आएंगी। इसके अलावा 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' की कथा और 'झनक' की अदिति भी इस म्यूज़िकल कॉन्सर्ट में शामिल होंगी। सभी फेवरेट किरदार एक साथ स्टेज शेयर करते दिखेंगे।
ये खास एपिसोड एक म्यूज़िकल कॉन्सर्ट पर आधारित है, जिसमें म्यूज़िक, ड्रामा और इमोशंस का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा। जब इतने सारे किरदार एक ही मंच पर होंगे, तो ये एपिसोड एक म्यूज़िकल सेलिब्रेशन बन जाएगा जैसा पहले कभी नहीं हुआ। फैंस को अपने पसंदीदा किरदारों को एक साथ स्टेज पर देखना मिलेगा, जहां वो न सिर्फ अपनी टैलेंट दिखाएंगे बल्कि म्यूज़िक के ज़रिए एक-दूसरे से और भी गहराई से जुड़ते नजर आएंगे।
शो तू धड़कन मैं दिल को इसकी दिलचस्प कहानी और दमदार परफॉर्मेंसेज़ के लिए खूब सराहना मिल रही है, और ये खास एपिसोड इस रोमांच को एक नए मुकाम पर ले जाने वाला है।
इस खास एक घंटे के एपिसोड को बिल्कुल मिस न करें! तू धड़कन मैं दिल का ये स्पेशल एपिसोड देखना न भूलें, इस रविवार शाम 6:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर। तैयार हो जाइए म्यूजिक, इमोशंस और सरप्राइज से भरी एक दिल छू लेने वाली शाम के लिए!