ऐश्वर्या के बाद पति अभिषेक ने किया कोर्ट का रुख, पत्नी की तरह ही अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए दी दुहाई
Wednesday, Sep 10, 2025-01:06 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने बीते दिन पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उनके नाम, तस्वीरों और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस द्वारा निर्मित अश्लील सामग्री के अनधिकृत उपयोग को रोकने की मांग की थी। वहीं, अब ऐश्वर्या के बाद उनके पति और एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी कोर्ट का रुख किया है। तो आइए जानते हैं आखिर अभिषेक ने अदालत का रुख क्यों किया?
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अभिषेक बच्चन ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय से अपनी पब्लिसिटी और व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा की मांग की। उन्होंने कोर्ट से वेबसाइटों और प्लेटफार्मों को उनकी तस्वीरें, फर्जी वीडियो और फर्जी तरीके से बनाए गए अश्लील कंटेंट के इस्तेमाल को रोकने की अपील की।
न्यायमूर्ति तेजस करिया ने अभिषेक बच्चन के वकील से अदालत द्वारा उठाए गए सवालों का उत्तर देने को कहा और कहा कि मामले की सुनवाई दोपहर 2:30 बजे होगी। अभिषेक बच्चन का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता प्रवीण आनंद ने कहा कि एक्टर के एआई-जनरेटेड वीडियो बना रहे हैं और उनके द्वारा हस्ताक्षरित फर्जी तस्वीरें तथा अश्लील सामग्री भी बनाया जा रहा है। अभिषेक बच्चन का प्रतिनिधित्व अधिवक्ता अमीत नाइक, मधु गडोदिया और ध्रुव आनंद ने भी किया।
क्या कहा था ऐश्वर्या राय ने?
बीते दिन, मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची ऐश्वर्या राय ने व्यक्तित्व अधिकार की सुरक्षा के लिए याचिका दायर की थी। ऐश्वर्या के वकील ने कोर्ट को उन वेबसाइट्स और कंटेंट के बारे में जानकारी दी जिन पर बिना इजाजत ऐश्वर्या राय बच्चन की तस्वीरों और नाम का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है।
कोर्ट में वकील ने एक वेबसाइट का हवाला देते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने इसे अधिकृत नहीं किया। दूसरी वेबसाइट पर ऐश्वर्या राय के वॉलपेपर और फोटो जैसे कंटेंट डाले गए हैं जबकि तीसरी कंपनी की ओर से उनकी तस्वीरों वाले टी-शर्ट्स बेची जा रही हैं। ऐश्वर्या राय के वकील ने दलील देते हुए कहा कि बिना अनुमति इस तरह की गतिविधियां उनके पर्सनल अधिकारों का उल्लंघन करती हैं और इसे रोका जाना जरूरी है।