पवित्रा की जिंदगी में फिर खिले प्यार के फूल, बॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठ किया प्रपोज, समंदर किनारे ''प्यार'' की बाहों खोईं एक्ट्रेस
Wednesday, Oct 22, 2025-11:24 AM (IST)

मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस पवित्रा पूनिया की जिंदगी में फिर से प्यार के फूल खिल गए हैं। जी हां, सही सुना आपने। एजाज खान से ब्रेकअप के बाद अब पवित्रा की जिंदगी में नए प्यार ने दस्तक दे दी है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने अपने नए बॉयफ्रेंड संग प्रपोजल की रोमांटिक फोटोज शेयर कर किया है। तस्वीरों के सोशल मीडिया पर सामने आते ही फैंस सरप्राइज रह गए और नई शुरुआत के लिए एक्ट्रेस को बधाइयां देते नजर आ रहे हैं।
पवित्रा पुनिया ने ड्रीमी प्रमोजल की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि ‘मिस्ट्री मैन’ समंदर किनारे घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज कर रहा है।
इस दौरान पवित्रा खुशी से उछलती हुई बॉयफ्रेंड को गले लगाती हैं और दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए नजर आते हैं। हालांकि, इन तस्वीरों में पवित्रा के पार्टनर का चेहरा नजर नहीं आया, लेकिन एक्ट्रेस रेड बॉडीकोन ड्रेस में बेहद गॉर्जियस लगीं।
इन तस्वीरों को शेयर कर पवित्रा ने कैप्शन में लिखा-‘लॉक इन. प्यार ने इसे ऑफिशियल बना दिया #पवित्रापुनिया जल्द ही मिसेज बनने वाली है.’
पवित्रा की पोस्ट जैसे ही सामने आई, फैंस और करीबियों ने इस पर कमेंट्स की बौछार कर दी। पवित्रा के चाहने वाले उन्हें नई शुरुआत के लिए बधाइयां देते नजर आए।
एक्ट्रेस ने पहले किया था रिवील
बता दें पवित्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ पर बात की थी। उन्होंने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो एक बिजनेसमैन हैं और विदेश में रहते हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि इस बार की दिवाली मैंउनके और उनकी फैमिली के साथ ही सेलिब्रेट करूंगी।