Operation Sindoor के बाद अनुपम खेर ने शेयर किया भावुक संदेश, लोगों से की ये खास अपील, देखें वीडियो

Thursday, May 08, 2025-01:39 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : भारत द्वारा पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक और साहसिक कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है। आम जनता के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार भी सेना की इस बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

अनुपम खेर ने देशवासियों को किया जागरूक

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने इस मौके पर एक वीडियो संदेश जारी किया और भारतीय सेना को सलाम करते हुए लोगों से सतर्क और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की। उन्होंने यह वीडियो बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया।

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

क्या कहा अनुपम खेर ने?

वीडियो के साथ अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा- 'यह समय एकजुट रहने का, समझदारी दिखाने का और देश के साथ खड़े होने का है। हमारी सेना अपना काम कर रही है। आइए, हम भी अपना फर्ज निभाएं।' वीडियो में उन्होंने कहा- 'जय हिंद, दोस्तों। आज भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और सेना की मदद से एक निर्णायक कदम उठाया है। हमारा देश शांतिप्रिय जरूर है, लेकिन अब वह आतंकी हमलों का जवाब देना जानता है। वह समय चला गया जब हम चुप रहते थे। आज का भारत बदल चुका है।' उन्होंने साफ किया कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ, आत्मरक्षा और न्याय के लिए है।

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

लोगों से सावधानी बरतने की अपील

अनुपम खेर ने खासतौर से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों और गलत सूचनाओं से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा:  

  • बिना जांचे कोई भी वीडियो, फोटो या मैसेज फॉरवर्ड न करें।
  • सेना की गतिविधियों या संवेदनशील इलाकों की तस्वीरें ना लें, ना शेयर करें।
  • आपात स्थिति में ही 100, 101, 102, 108 नंबरों पर कॉल करें।

उन्होंने यह भी कहा कि- 'सिर्फ सरकारी घोषणाओं और विश्वसनीय समाचार स्रोतों पर भरोसा करें। अगर कर्फ्यू या कोई विशेष आदेश जारी होता है, तो उसका पूरी तरह पालन करें।'

जरूरी तैयारियों की दी सलाह

अनुपम खेर ने नागरिकों से कहा कि वे घर में पानी, भोजन, दवाई, टॉर्च, बैटरी, रेडियो और पहचान पत्र तैयार रखें। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वालों को सलाह दी गई कि वे अपने नजदीकी शेल्टर या सुरक्षित स्थान की जानकारी रखें। साथ ही, बुजुर्गों, बच्चों और दिव्यांगों की मदद करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस या सुरक्षा एजेंसियों को दें। अंत में अनुपम खेर ने कहा कि- यह समय है देश के साथ खड़े होने का, एकजुट रहने का, सतर्क रहने का और देश के लिए जिम्मेदारी निभाने का। 

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News