''सिंदूर से तंदूर तक'' Operation Sindoor पर बोले सिंगर अदनान सामी, कभी पाकिस्तान के थे नागरिक

Wednesday, May 07, 2025-01:39 PM (IST)

मुंबई: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। मंगलवार रात को भारत ने एयरस्ट्राइक की। भारत ने पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इस स्ट्राइक को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया है। आम जनता से लेकर बाॅलीवुड इंडस्ट्री तक हर कोई ऑपरेशन सिंदूर की सराहना कर रहा है। अब इस लिस्ट में सिंगर अदनान सामी का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने सराहना करते हुए ढेर सारे पोस्ट शेयर किए हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं।

 

PunjabKesari

 

अदनान सामी ने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'जय हिंद'। साथ ही तिरंगे वाली इमोजी पोस्ट की है।

PunjabKesari

 

 इसके अलावा अदनान ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा है- 'सिंदूर से तंदूर तक।'

PunjabKesari

 

 उन्होंने दो फोटोज शेयर की हैं जिसमें न्यूज एंकर के सिर पर गन तानी हुई है।इसे शेयर करते हुए लिखा- 'पाकिस्तानी टीवी न्यूज एंकर इस समय। ऑल इज वेल।'

 

 

बता दें अदनान सामी 2001 में पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ भारत आए थे वो 15 सालों तक देश में रहे। उसके बाद उन्हें 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी। 2013 में अदनान का पाकिस्तानी पासपोर्ट समाप्त हो गया था। इसके बाद ही अदनान के भारतीय नागरिकता मिलने का प्रोसेस शुरू हुआ था। अदनान ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक किस्सा सुनाया था जिसमें उन्होंने कुछ पाकिस्तान नागरिकों ने उनसे नागरिकता बदलने पर साथ दिया था। उन्होंने बताया था कि पाकिस्तान नागरिक भी वहां की आर्मी से परेशान हैं और अपने देश की नागरिकता बदलना चाहते हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News