फिल्मी दुनिया से हुए गायब, किया बड़ा व्यापार, आज 10000 करोड़ी कंपनी के मालिक हैं 'रमैया वस्तावैया' स्टार गिरीश कुमार
Friday, Dec 20, 2024-05:10 PM (IST)
मुंबई. फिल्म 'रमैया वस्तावैया' के एक्टर गिरीश कुमार तो आपको याद ही होंगे न? जिन्होंने अपने डेब्यू के साथ ही तहलका मचा दिया था। हालांकि, इसके बाद फिल्मों की असफलता के बाद गिरीश कुमार ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया। लेकिन क्या आप जानते हैं, यह एक्टर आज कहां हैं?
फिल्म प्रोड्यूसर कुमार एस तौरानी के बेटे और रमेश एस तौरानी के भतीजे गिरीश ने एक्टिंग छोड़ने के बाद फैमिली बिजनेस में कदम रखा। गिरीश ने टिप्स इंडस्ट्रीज में अपनी भूमिका निभानी शुरू की, जो कि एक प्रमुख भारतीय एंटरटेनमेंट कंपनी है। उनके पिता कुमार एस तौरानी और चाचा रमेश एस तौरानी बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसरों में से एक हैं और उन्होंने गिरीश को अपने पारिवारिक व्यापार में शामिल किया। गिरीश फिलहाल टिप्स इंडस्ट्रीज में Chief Operating Officer (COO) के रूप में काम कर रहे हैं। टिप्स इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी और प्रभावशाली एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक है और गिरीश ने इस कंपनी में एक केंद्रीय भूमिका निभाई है।
मनीकंट्रोल के अनुसार, दिसंबर 2024 तक, टिप्स इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप करीब 10,517 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो गिरीश के लिए एक बड़ी सफलता और उनके परिवार की कड़ी मेहनत का परिणाम है।
इस प्रकार, गिरीश कुमार ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया हो, लेकिन आज वह भारतीय मनोरंजन जगत में एक बड़े और फेमस नाम बन चुके हैं।
बता दें, साल 2013 में प्रभु देवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'रमैया वस्तावैया' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले गिरीश कुमार इसके बाद गिरीश केवल एक और फिल्म में नजर आए, जो थी 'लवशुदा' (2016), जिसमें उनके साथ नवनीत कौर ढिल्लन थीं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।