जय भानुशाली संग तलाक के बाद चॉकलेट स्ट्रॉबेरी के मजे लेती दिखीं माही विज, क्रिप्टिक पोस्ट ने खींचा फैंस का ध्यान

Monday, Jan 05, 2026-01:21 PM (IST)

मुंबई. माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में थीं और अब आखिर का ये कपल अलग हो ही गया। शादी के करीब 15 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। जैसे ही जय भानुशाली ने इस बात की अनाउंसमेंट की, उनके फैंस के पैरों तले से जमीन खिसक गई। तलाक की घोषणा के कुछ ही समय बाद माही विज ने सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर लोग अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।

 

PunjabKesari

तलाक के बाद माही विज का क्रिप्टिक पोस्ट बना चर्चा का विषय

तलाक की घोषणा के बाद माही विज ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर ऐसे कोट्स शेयर किए हैं जो उनके दिल की बात बयां करते नजर आते हैं। 


PunjabKesari

 

एक इंस्टाग्राम स्टोरी में माही चॉकलेट स्ट्रॉबेरी खाती दिखाई दे रही हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने गाना लगाया, “आइसक्रीम खाऊंगी, कश्मीर जाऊंगी…”। इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। फोटो में माही बैकलेस टॉप और शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं, जिसमें उनका कॉन्फिडेंस साफ झलक रहा है।

PunjabKesari

“मैं यूनिवर्स में विश्वास रखती हूं”

इन सब पोस्ट्स के बीच माही विज ने एक अलग स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था, “ईश्वर की योजना… मैं यूनिवर्स में विश्वास रखती हूं।” यह लाइन उनके तलाक के ऐलान के तुरंत बाद सामने आई, जिसे फैंस उनकी जिंदगी के नए अध्याय से जोड़कर देख रहे हैं।

PunjabKesari

माही ने यह भी साफ किया कि जो लोग उनके बच्चों से प्यार करते हैं, उनके लिए उनकी जिंदगी में हमेशा खास जगह रहेगी। इन पोस्ट्स को देखकर ऐसा लगता है कि माही अब बीती बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहती हैं।

 

 

बच्चों के लिए हमेशा मजबूत रहीं माही

माही विज को अक्सर पॉजिटिव बातें करते और जिंदगी को खुलकर जीते हुए देखा जाता है। वह अपने बच्चों के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। खासकर अपनी बेटी तारा के साथ उनकी बॉन्डिंग अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है।

टीवी पर किया कमबैक

काम की बात करें तो माही विज ने कई सालों बाद टीवी शो ‘सहर होने को है’ से छोटे पर्दे पर वापसी की है। निजी जिंदगी में उतार-चढ़ाव के बावजूद, माही अपने करियर और परिवार दोनों को संतुलित तरीके से आगे बढ़ा रही हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News