एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेने से हुई शेफाली की मौत? करीना का पुराना बयान वायरल, कहा था- ''सुंदर दिखने के लिए सुई या चाकू के नीचे..
Tuesday, Jul 01, 2025-01:36 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के असमय निधन ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। कांटा लगा गर्ल का शुक्रवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों के मुताबिक वह बीते कुछ सालों से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस ट्रीटमेंट के दुष्प्रभाव से उनकी मौत हुई है? इस बीच करीना कपूर खान का एक पुराना इंटरव्यू फिर से चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट, खासकर बोटॉक्स के खिलाफ अपनी राय रखी थी।
करीना कपूर ने बरखा दत्त के साथ इंटरव्यू में कहा था- “मैं बोटॉक्स के खिलाफ हूं। मैं हेल्दी रहने और अच्छा महसूस करने के लिए प्राकृतिक उपायों और आत्म-देखभाल में विश्वास रखती हूं। सुंदर दिखने के लिए सुई या चाकू के नीचे जाना मुझे स्वीकार नहीं है।”
करीना ने यह भी कहा था कि मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए आत्म-संरक्षण जरूरी है। उनका मानना है कि इंसान को खुद की प्रतिभा की रक्षा करनी चाहिए और इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है कि समय-समय पर छुट्टियां ली जाएं और दोस्तों व परिवार के साथ समय बिताया जाए।
शेफाली की मौत की जांच जारी
शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पुलिस जांच में जुटी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस दिन उनका निधन हुआ, उस दिन भी उन्होंने एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया था। पुलिस ने अब तक इस मामले में 14 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं। साथ ही मेडिकल एंगल से भी जांच की जा रही है कि क्या इंजेक्शन का कोई रिएक्शन हुआ या कोई अन्य कारण रहा। एक्ट्रेस अभी 42 वर्ष की थी और ऐसे में उनके अचानक निधन से हर कोई सदमे में है।