श्रद्धा आर्या के बाद कुंडली भाग्य के इस एक्टर ने भी शो से ली विदाई, फैंस का टुटा दिल
Wednesday, Nov 20, 2024-01:02 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : एकता कपूर का टीवी शो 'कुंडली भाग्य' पिछले लगभग 7 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शुरूआत में इस शो को काफी प्यार मिला था और इसकी टीआरपी भी शानदार रही थी, लेकिन अब शो की टीआरपी में गिरावट आई है। हाल ही में खबर आई थी कि शो की मुख्य एक्ट्रेस, श्रद्धा आर्या (जो प्रीता का किरदार निभाती हैं), ने प्रेग्नेंसी की वजह से शो को अलविदा कह दिया है। अब एक और बड़ा नाम शो से जुड़ा हुआ है, वह है पारस कलनावत, जो शो में राजवीर लूथरा का किरदार निभा रहे थे। पारस ने भी हाल ही में शो छोड़ने का ऐलान किया है।
पारस कलनावत की सोशल मीडिया पोस्ट
पारस कलनावत, जो अनुपमा शो से भी मशहूर हैं, ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, "हर शुरुआत का एक अंत होता है, और यह अंत एक नई शुरुआत की ओर इशारा करता है। शो को छोड़ना मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन मैं एक ऐसे शो को अलविदा कह रहा हूं जो मेरे दिल के बहुत करीब था। यह शो ने मेरी ज़िन्दगी में एक जादू की तरह काम किया है।" उन्होंने अपने को-एक्टर्स, प्रोडक्शन टीम और डायरेक्टर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे उनके परिवार की तरह हैं और वह हमेशा उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने अपने फैंस को भी धन्यवाद दिया और कहा कि वह अपने नए सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं।
कुंडली भाग्य में पारस का किरदार
कुंडली भाग्य में एक लीप के बाद पारस को राजवीर लूथरा के किरदार के लिए चुना गया था। उनके साथ सना सैयद फीमेल लीड के तौर पर शो में थीं, लेकिन सना ने प्रेग्नेंसी के चलते पहले ही शो छोड़ दिया था। अब श्रद्धा आर्या ने भी प्रेग्नेंसी की वजह से शो से अलविदा ले लिया है।
श्रद्धा आर्या का शो छोड़ने का ऐलान
श्रद्धा आर्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया कि वह कुंडली भाग्य को छोड़ रही हैं। उन्होंने लिखा, "आपको यकीन नहीं होगा कि मैंने इस पोस्ट को 25 बार लिखा और डिलीट किया है, क्योंकि कोई शब्द सही मायने में मेरे दिल की बात नहीं कह पा रहे।" श्रद्धा ने प्रीता के किरदार से बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की थी और इस मौके के लिए उन्होंने एकता कपूर को धन्यवाद भी दिया।
दोनों मुख्य कलाकारों का शो छोड़ने से फैंस भी बेहद दुखी हैं और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में इन किरदारों की जगह कौन लेता है।