सुनील शेट्टी के बाद हेमा मालिनी ने लोगों से की ''धर्म संसद'' में शामिल होने की अपील, कहा-144 साल बाद महाकुंभ हो रहा..

Monday, Jan 27, 2025-05:31 PM (IST)

मुंबई. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। आम लोगों के साथ-साथ कई बड़े सेलिब्रेटी अब तक महाकुंभ में आस्था की डूबकी लगा चुके हैं। इसी बीच एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने देश की जनता से सनातन बोर्ड की मांग करते हुए  धर्म संसद में शामिल होने की अपील की है। 

 

दरअसल, आज 27 जनवरी को महाकुंभ में संत समाज सनातन धर्म के गठन को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने वाले हैं। इस धर्म संसद में साधु-संत से लेकर आचार्य और महामंडलेश्वर तक हिस्सा लेंगे। ऐसे में एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने एक वीडियो शेयर कर कहा, ‘सभी सनातन धर्म के लोगों के लिए ये सौभाग्य की बात है कि प्रयागराज में 144 साल के बाद महाकुंभ हो रहा है। देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में धर्म संसद बुलाई गई है। आपसे निवेदन है कि इसमें जरूर हिस्सा लें।’

हेमा मालिनी से पहले एक्टर सुनील शेट्टी ने भी एक वीडियो शेयर कर कहा था- ‘महाकुंभ में आज एक ऐतिहासिक क्षण आने वाला है। करोड़ों लोग सनातन धर्म की भक्ति के लिए एक साथ आने वाले हैं। देवकीनंदन ठाकुर के नेतृत्व में सनातन बोर्ड की स्थापना करने के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा। ये बोर्ड हमारे मंदिरों, गुरुकुल और गौशालाओं की रक्षा के लिए जरूरी है।’


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News