प्यार की बाहों में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिखी अथिया, बेटी-दामाद की 2 एनिवर्सरी पर सुनील शेट्टी ने शेयर की Unseen Pic
Thursday, Jan 23, 2025-04:32 PM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल बी-टाउन के प्यारे कपल्स में से एक हैं। कपल ने बीते साल अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। वहीं आज यानि 23 जनवरी को ये प्यारा कल शादी की दूसरी सालगिराह मना रहा है। इस खास मौके पर अथिया के पिता और एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने 'बच्चों' को सालगिरह की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं।
इस अनदेखी तस्वीर में अथिया अपना बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं। सामने आई तस्वीर में अथिया पति केएल राहुल की बाहों में नजर आ रही हैं। दोनों कैमरे की तरफ पोज कर रहे हैं। अथिया के चेहरे पर उनकी प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है। परिवार और प्रशंसक दोनों ही इस खास दिन पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अथिया ने भी अपनी शादी की सालगिरह पर अपने पति केएल राहुल को खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने अपनी शादी के दिन की दो खूबसूरत और अनदेखी तस्वीरें साझा कीं।2023 में उनकी शादी के दिन की लग रही तस्वीर में अथिया और राहुल पारंपरिक शेरवानी और लहंगा पहने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान सब कुछ कह बयां कर रही है। इसके अलावा अथिया ने शादी के एल्बम से एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें दोनों एक साथ रस्म निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इन तस्वीरों ने न केवल उनके खास पलों को यादगार बना दिया बल्कि उनके फैंस को भी उनकी खूबसूरत और खुशहाल शादी की झलक दी। परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों से स प्यारे जोड़े को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल दोनों के पास जश्न मनाने का एक और कारण भी हैं। वे दोनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी की घोषणा की थी जिसमें एक पोस्टकार्ड भी शामिल था। पोस्टकार्ड में लिखा था-"हमारा छोटा सा आशीर्वाद जल्द ही आने वाला है।" इसमें एक बच्चे के पैर भी दिखाए गए। तारीख 2025 है।