पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद मां प्रकाश कौर संग सनी देओल की पहली प्रेजेंस, बॉर्डर 2 की रिलीज के बीच वायरल हुआ एक्टर का वीडियो
Friday, Jan 23, 2026-01:13 PM (IST)
मुंबई. एक्टर सनी देओल की मच अवेटड फिल्म बॉर्डर 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे पहले दिन दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। वहीं, फिल्म की रिलीज के बीच हाल ही में सनी देओल को अपनी मां प्रकाश कौर के साथ देख गया, जहां वे उनका हाथ पकड़े नजर आए। एक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।
यह वीडियो इसलिए भी खास है, क्योंकि एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल पहली बार अपनी मां के साथ नजर आए हैं। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी अपनी मां प्रकाश कौर का हाथ थाम कर धीरे-धीरे चलते नजर आ रहे हैं और बड़ी सावधानी से कार की ओर बढ़ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस का खूब दिल जीत रहा है और यूजर्स इस पर खूब कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
''
बता दें, अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें सनी देओल के अलावा अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा जैसे कलाकार नजर आए हैं।
