भांजी के बाद अब Salman Khan के भांजे करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, एक्टर ने शेयर किया गाने का टीजर

Tuesday, Jul 30, 2024-12:45 PM (IST)

 मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने बॉलीवुड में कई एक्टर-एक्ट्रेसेज को लॉन्च करके उनका करियर संवारा है। इससे पहले सलमान खाना की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने फिल्म फर्रे से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब एक्टर के घर का एक और सदस्य बहुत जल्द फिल्मों में नजर आने वाला है। सलमान ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक गाने का टीजर शेयर किया जिसका नाम पार्टी फीवर है।

PunjabKesari

बता दें, इसमें उनके भाजें अयान अग्निहोत्री भी नजर आ रहे हैं। वैसे तो एक्टर ने इसके बारे में और ज्यादा कोई जानकारी शेयर नहीं की है लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह बॉलीवुड में जल्द डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सलमान ने इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा 'कल कुछ एक्साइटिंग आने वाला है।' दरअसल  यह एक पार्टी  सॉन्ग है जिसमें फुल ऑन पार्टी का माहौल बना रखा है और दोस्त एक दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं। अभी यह क्लियर नहीं है कि यह एक म्यूजिक वीडियो है या गाना है। 

PunjabKesari

इस दौरान दबंग खान के भांजे अयान ने भी अपने इंस्टा हैंडल पर साझा करते हुए लिखा,“इस साल का पार्टी एंथम आ गया है और हम अपने आपको डांसिंग शूज पहनने से रोक नहीं पा रहे हैं!! पार्टी फीवर आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा।" वैसे सलमान खान के बाद उनके घर की अगली पीढ़ी होगी जो बॉलीवुड में नाम रौशन करने के लिए तैयार है। उनकी बहन अलवीरा अग्निहोत्री के बेटे अयान बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। इस से पहले उनकी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री भी अपना डेब्यू कर चुकी हैं। 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News