मुझे अब मैरिज पर विश्वास नहीं..दो शादियां टूटने पर छलका श्वेता तिवारी का दर्द, बोलीं- ''मैं पलक से कह देती हूं शादी मत करो''

Sunday, Sep 11, 2022-02:44 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की गिनती इंडस्ट्री की हिम्मत ना हारने वाली एक्ट्रेसेस में होती हैं। श्वेता तिवारी ने भले ही डेली सोप और कई फिल्मों में काम किया लेकिन पर्सनल लाइफ या यूं कहें प्यार के मामले में वह बदकिस्मत रही हैं। श्वेता ने दो शादियां रचाईं लेकिन दोनों ही ज्यादा देर टिक ना सकी। ऐसे में आए दिन सोशल मीडिया पर उन्हें कई तरह आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। अब इसी को लेकर एक्ट्रेस ने चुप्पी और शादी को लेकर खुलकर बातचीत की।

PunjabKesari

श्वेता तिवारी ने कहा-'दो असफल शादियों के लिए बहुत से लोग मेरी आलोचना करते हैं। कई ऐसे हैं जो तीन या चार बार तलाक ले चुके हैं लेकिन कोई उनके बारे में बात नहीं करता है क्योंकि वे सुर्खियों में नहीं हैं। तो हमारा जितना पॉजिटिव है उससे ज्यादा नेगेटिव है। लोग सेलिब्रिटीज पर ज्यादा आरोप लगाते हैं।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा-'ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपनी पहली शादी को बचाने की कोशिश की। हालांकि मैंने अपनी दूसरी शादी में समय बर्बाद नहीं किया। मुझे पता था खराब हो गया है तो खराब होना ही वाला है चाहे मैं इसे बचाने की कितनी भी कोशिश करूं। एक बिंदु के बाद, मैंने इसे खत्म करने का फैसला किया। एक पल के लिए भी नहीं सोचा था कि लोग क्या कहेंगे।'

PunjabKesari

उन्होंने कहा- 'मैं शादी पर विश्वास नहीं करती। मैं अपनी बेटी से तो यहां तक ​​कह देती हूं कि शादी मत करो। यह उसका जीवन है लेकिन मैं चाहती हूं कि वह शादी करने से पहले अच्छी तरह सोच ले। ऐसा कहा जाता है कि, हर शादी खराब नहीं होती है लेकिन मैंने अपने कुछ दोस्तों को एक समझौता विवाह में भी देखा है जो उनके या उनके बच्चों के लिए स्वस्थ नहीं है। इसलिए मैं अपनी बेटी से कहना चाहती हूं कि जिससे उसे खुशी मिले वह वैसा करे लेकिन सामाजिक दबाव में न आएं।'

PunjabKesari

गौरतबल है कि श्वेता तिवारी ने 18 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी की थी। राजा चौधरी उन्हें शराब पीकर काफी मारते थे। ऐसे में श्वेता ने उनके खिलाफ आवाज उठाईं औरअपनी बेटी पलक तिवारी को सिंगल मदर के रूप में पाला। इसके बाद में उन्होंने अभिनव कोहली के साथ दूसरी बार शादी के रचाई। अभिनव से उन्हें एक बेटा है जिसका नाम रेयांश कोहली है। कुछ मतभेदों के कारण, अभिनव और श्वेता 2019 में अलग हो गए। अब तक श्वेता  अपने दोनों बच्चों को अकेले पाल रही हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News