फिल्म की सक्सेस पार्टी में अहान पांडे ने अनीत पड्डा को किया किस, इंटरनेट पर छाया ''सैयारा'' का रोमांटिक वीडियो
Tuesday, Aug 12, 2025-11:29 AM (IST)

मुंबई. फिल्म 'सैयारा' ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया है। फिल्म को मिल रही जबरदस्त सफलता के बाद इसके मेकर्स ने एक शानदार सक्सेस पार्टी रखी, जिसमें फिल्म की पूरी टीम ने शिरकत की। इस पार्टी में लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की मौजूदगी सबसे ज्यादा चर्चा में रही। पार्टी के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में अहान और अनीत फिल्म के टाइटल ट्रैक पर डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के बहुत करीब दिखते हैं। यहां तक कि डांस करते हुए अहान, अनीत को बाहों में भर लेते हैं और उनके माथे पर किस भी करते हैं। वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई है। फैंस अब यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या अहान और अनीत सिर्फ फिल्म में नहीं, असल जिंदगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा – "इनकी केमिस्ट्री तो कमाल की है!" "अहान और उनकी ‘सैयारा’ साथ में बहुत अच्छे लगते हैं!"
Y'ALL I'M NOT OKAY! I CAN'T HANDLE THIS!!😭💗
— SAS🍉 (@sasbackup) August 10, 2025
SCREAMING CRYING THROWING UP!😭💗#saiyaara #AhaanPanday #AneetPadda #AhNeet pic.twitter.com/6jGggLa2db
पहले भी साथ नजर आ चुके हैं अहान-अनीत
यह पहली बार नहीं है, जब दोनों को एक साथ देखा गया हो। इससे पहले भी रक्षाबंधन के दिन दोनों एक ही कार में साथ नजर आए थे और फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रहे थे। अनीत को अहान के घर जाते भी देखा गया था। इसके अलावा दोनों को अहान की मां के साथ शॉपिंग करते हुए भी देखा गया था। उस वक्त का एक वीडियो और अनीत व अहान की मां के बीच की एक चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
बता दें जहां एक तरफ इन दोनों के रिश्ते को लेकर बातें हो रही हैं। वहीं दूसरी तरफ फिल्म 'सैयारा' की कमाई का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म लोगों को काफी पसंद आई है। फिल्म ने अब तक भारत में ₹318 करोड़ की कमाई की है और दुनिया भर में ₹530 करोड़ के करीब कलेक्शन कर लिया है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या 'सैयारा' रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, जिसने वैश्विक स्तर पर ₹541.76 करोड़ कमाए थे।