ऐश्वर्या राय की को-स्टार ने लिया बड़ा फैसला, सोशल मीडिया से बनाई दूरी
Sunday, Sep 14, 2025-01:41 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' की को-स्टार और साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी के फैंस के लिए एक शॉकिंग खबर सामने आई है। कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। जी हां, इस बात की पुष्टि एक्ट्रेस ने खुद एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए की है। एक्ट्रेस के अनुसार, उन्होंने बीते कुछ समय में महसूस किया है कि सोशल मीडिया ने उनकी छोटी-छोटी खुशी और असली सोच उनसे छीन ली है, जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया है।
ऐश्वर्या लक्ष्मी का पोस्ट
ऐश्वर्या लक्ष्मी ने अपने पोस्ट में सोशल मीडिया को छोड़ने का खुलासा करते हुए लिखा- 'लंबे समय से, मैं इस विचार से सहमत थी कि गेम में बने रहने के लिए सोशल मीडिया बहुत जरूरी है। मुझे लगा कि समय के साथ चलना जरूरी है, खासकर उस इंडस्ट्री के नेचर को देखते हुए जिसमें हम हैं। किसी तरह, हमें ये बात समझाई गई कि ये हमारी जरूरतों को पूरा करेगा, लेकिन ये पूरी तरह से उल्टा पड़ गया और इसने मुझे अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए मजबूर कर दिया। इसने मुझे मेरे काम और रिसर्च से सक्सेसफुली डिस्ट्रैक्ट कर दिया है। इसने मुझसे मेरी ओरिजनल सोच छीन ली है, मेरी शब्दावली और भाषा को प्रभावित किया है, और हर दूसरे सरल खुशी को आनंदहीन बना दिया है।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'मैं एक सामान्य सांचे में ढली और सुपरनेट की सनक और कल्पनाओं को पूरा करने वाली नहीं बनना चाहती। एक महिला होने के नाते, मुझे खुद को संवारने और नियंत्रण के प्रति जागरूक होने के लिए बहुत प्रशिक्षित होना पड़ा है, और इससे भी ज्यादा इसका विरोध करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। तो मैं यहां भूल जाने का रिस्क उठाने के लिए तैयार हूं, क्योंकि आज के समय में अगर आप इंस्टाग्राम से बाहर होते हैं तो लोगों के दिमाग से भी बाहर हो जाते हैं। तो यहां मैं अपने अंदर के कलाकार और उस छोटी बच्ची के लिए सही काम कर रही हूं। उसे ओरिजनल बनाए रखते हुए और इंटरनेट से पूरी तरह दूर रहने का चुनाव करते हुए। उम्मीद है कि मैं जिंदगी में और भी सार्थक रिश्ते और फिल्में बना पाऊंगी। और अगर मैं सार्थक सिनेमा बना भी पाऊं, तो मुझे प्यार देना - पुराने अंदाज में।'
बता दें, मलयालम और तमिल फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या लक्ष्मी एक्टर कमल हासन के साथ 'ठग लाइफ' और ऐश्वर्या राय के साथ 'पोन्नियिन सेलवन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।