Bollywood Top 10: वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी बने पेरेंट्स, ऐश्वर्या के व्यक्तिगत अधिकारों पर आया दिल्ली HC का फैसला
Thursday, Sep 11, 2025-06:00 PM (IST)

मुंबई. साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी पेरेंट्स बन गए हैं। लावण्या ने 10 सितंबर 2025 को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है।वहीं, बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस और मिसेज बच्चन ऐश्वर्या राय को लेकर फैसला सुनाया है। एक्ट्रेस ने अपने पति की तरह ही उनसे पहले अपने नाम, तस्वीर और आवाज की सुरक्षा और उनकी छवि बिगाड़ने के किसी भी प्रकार कंटेट पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर अब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
वरुण तेज के घर गूंजी किलकारी: पत्नी लावण्या ने दिया बेटे को जन्म, दादा बन फूले नहीं समाए चिरंजीवी
साउथ एक्टर वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी पेरेंट्स बन गए हैं। लावण्या ने 10 सितंबर 2025 को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर ये गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है।
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद उनकी 30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद हो गया है।करिश्मा के बच्चों ने 9 सितंबर को हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पिता की संपत्ति में हिस्सा मांगा था। साथ ही सौतेली मां प्रिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नकली वसीयत बनवाई है और कागजों में जालसाजी की है। कोर्ट ने बुधवार को, 10 सितंबर को एक्ट्रेस के दोनों बच्चों समायरा और कियान की तरफ से दायर याचिका (इसमें दिवंगत पिता की प्रॉपर्ट में हिस्सा मांगा गया था) पर नोटिस जारी किया है। जस्टिस ज्योति सिंह ने प्रिया सचदेव से कहा है कि वह संजय कपूर की सभी चल और असल संपत्ति का ब्यौरा दो हफ्ते के अंदर पेश करें क्योंकि बच्चों ने पिता की तीसरी पत्नी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने संपत्ति हड़पने के लिए जालसाजी की थी। कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई 9 अक्टूबर को होगी।
करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की मौत के बाद उनकी 30,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। 9 सितंबर को करिश्मा के बच्चों हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पिता की संपत्ति में हिस्सा मांगा था। उन्होंने सौतेली मां प्रिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नकली वसीयत बनवाई है और कागजों में जालसाजी की है। इसके बाद कोर्ट ने बुधवार को, 10 सितंबर को एक्ट्रेस के दोनों बच्चों समायरा और कियान की तरफ से दायर याचिका पर नोटिस जारी किया। जस्टिस ज्योति सिंह ने प्रिया सचदेव से कहा है कि वह संजय कपूर की सभी चल और असल संपत्ति का ब्यौरा दो हफ्ते के अंदर पेश करने के लिए कहा था। इस दौरान प्रिया ने करिश्मा को घेरा था।
रेप के आरोप में गिरफ्तार हुआ 30 साल का रैपर, कुछ ही घंटों में हो गया रिहा
मलयालम रैपर हिरन दास मुरली उर्फ वेदन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। खबर है कि उन्हें रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया। हालांकि इस मामले में उन्हें केरल हाईकोर्ट से पहले ही अग्रिम जमानत मिल चुकी है। ऐसे में अरेस्ट करना सिर्फ एक औपचारिकता थी। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेदन उसी शाम को ही पुलिस स्टेशन से बाहर आ गए। उन्होंने शादी का झूठा वादा करके रेप के आरोप वाले मामले में अग्रिम जमानत हासिल कर ली थी।
30,000 करोड़ की दौलत, हाई-प्रोफाइल परिवार और एक संदिग्ध वसीयत ये कहानी वैसे तो फिल्मा लग रही है लेकिन असल जिंदगी में सोना कोम्स्टार के पूर्व चेयरमैन, संजय कपूर की लाइफ की है जिनके निधन के बाद से जबरदस्त कानूनी जंग छिड़ गई है। अब इसमें करिश्मा कपूर के वॉट्सऐप चैट्स ने पूरे मामले को और भी दिलचस्प बना दिया है। दरअसल, संजय कपूर मौत के बाद सबसे बड़ा सवाल खड़ा हुआ कि आखिर उनकी 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति का वारिस कौन होगा।कुछ महीनों बाद करिश्मा कपूर के बच्चे, समायरा और कियान, ने कोर्ट में दावा किया कि संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव ने वसीयत में गड़बड़ी कर संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की।
बिन ब्याही मां बनीं भोजपुरी सिंगर, ऋषिकेश में दिया प्यारे से बेटे को जन्म
रघुपति राघव राजा राम.. गीत में आपत्तिजनक बोल के कारण विवादों में घिरी भोजपुरी गायिका देवी मां बन गई हैं। सिंगर के घर प्यारे से बेटे की किलकारी गूंजी। यहां गौर करने वाली बात ये हैं कि देवी अनमैरिड हैं। उन्होंने अविवाहित रहकर बच्चे को जन्म दिया। उनकी डिलीवरी ऋषिकेश एम्स में की गई और इसके बाद सिंगर ने बच्चे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की।
अवैध निर्माण के फेर में फंसे अल्लू अर्जुन: एक्टर की बिल्डिंग पर चलेगा बुलडोजर, निगम ने भेजा नोटिस
तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन एक नए विवाद में फंसते दिख रहे हैं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने तेलंगाना की राजधानी में कथित अवैध निर्माण को लेकर उन्हें और उनके परिवार को नोटिस जारी किया है। मामला हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में रोड नंबर-45 पर स्थित अल्लू बिजनेस पार्क की इमारत से जुड़ा है। निगम के मुताबिक इस इमारत को अवैध रूप से एक्सटेंड किया गया है। ऐसे में एक्टर और उनके परिवार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। नगर निकाय के सर्कल-18 अधिकारियों ने नोटिस में इमारत के मालिकों पूछा है कि इस ढांचे को क्यों न गिरा दिया जाए?
'केसर का दाम 5 लाख और यहां दाने-दाने में केसर..विमल पान मसाला ऐड को लेकर बुरे फंसे अजय, शाहरुख और टाइगर, नोटिस जारी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे फेमस स्टार्स हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ ऐड्स को लेकर भी छाए रहते हैं। हालांकि, कई बार वे विज्ञापन को लेकर बुरी तरह विवादों में भी घिर जाते हैं। वहीं, पिछले दिनों शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ जेबी इंडस्ट्रीज (विमल गुटखा ब्रांड के निर्माता) के अध्यक्ष को विमल पान मसाला के ऐड को नोटिस जारी किया गया था। इसमें आपत्ति जताते हुए कहा गया था कि जब केसर का बाजार भाव 5 लाख रुपये प्रति किलो से भी अधिक है तो फिर 5 रुपये के पाउच में हर दाने में असली केसर होना कैसे संभव है। वहीं, अब इस मामले में जयपुर कंज्यूमर फोरम ने कंपनी और ऐड करने वाले स्टार्स से नोटिस के जरिए जवाब-तलब किया है।
मैं 80 साल की हूं, वो मुझे बिना छत के छोड़ गया..संजय कपूर की मां ने बहू प्रिया पर लगाए गंभीर आरोप, संपत्ति को लेकर किया बड़ा दावा
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति और जाने-माने बिजनेसमैन संजय कपूर की असमय मौत के बाद अब उनकी संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है। संजय कपूर के बच्चे और उनकी मां रानी कपूर ने संपत्ति के बंटवारे और वसीयत को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। हाल ही में संजय की ने कोर्ट में अपनी बहू प्रिया सचदेव कपूर की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं।
ऐश्वर्या के व्यक्तिगत अधिकारों पर आया दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, AI जेनरेटेड तस्वीरों के इस्तेमाल पर लगी रोक
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस और मिसेज बच्चन ऐश्वर्या राय को लेकर फैसला सुनाया है। एक्ट्रेस ने अपने पति की तरह ही उनसे पहले अपने नाम, तस्वीर और आवाज की सुरक्षा और उनकी छवि बिगाड़ने के किसी भी प्रकार कंटेट पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की थी, जिस पर अब कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।