अजय देवगन ''सन ऑफ सरदार 2'' में दोगुने जोश और मैडनेस के साथ कर रहे वापसी

Friday, Jul 11, 2025-05:55 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अजय देवगन ने 'सन ऑफ सरदार 2' के अनाउंसमेंट वीडियो के साथ उत्साह का तूफान ला दिया है। स्वैग से भरपूर टाइटल ट्रैक से लेकर 'पहला तू दूजा तू' के अनोखे रोमांस तक, निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज कर के फैन्स के बीच जोश और क्रेजीनेस का तूफ़ान ला दिया है और अब फैन्स को 25 जुलाई 2025 का बेसब्री से इंतज़ार है!

जस्सी की दुनिया में पागलपन का एक और तड़का लगाते हुए, निर्माताओं ने आज मुंबई में एक भव्य कार्यक्रम में 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर रिलीज किया। ट्रेलर 'सन ऑफ सरदार' की यादों की एक सुखद यात्रा के साथ शुरू होता है, जो दर्शकों को 'सन ऑफ सरदार 2' में जस्सी की मस्ती भरी ज़िंदगी में ले जाता है। एक मसाला कॉमेडी एंटरटेनर के हर एलीमेंट से भरपूर, यह ट्रेलर हँसी, ड्रामा और ढेर सारा हंगामा दिखाने का वादा करता है!

जब बात जस्सी की हो, तो सब कुछ क्लासी, गजब और बेबाक देसी तो होगा ही। जस्सी पंजाब में तो टिक गया, क्या स्कॉटलैंड में भी टिक पाएगा? 

विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार हैं।

अगर पहली फिल्म में मस्ती थी, तो यह फिल्म उसे दोगुना करने का वादा करती है। जियो स्टूडियोज और देवगन फ़िल्म्स द्वारा प्रेजेंटेड, देवगन फ़िल्म्स और एसओएस 2 लिमिटेड द्वारा निर्मित, 'सन ऑफ सरदार 2" अजय देवगन और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है।

एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा द्वारा निर्मित और कुमार मंगत पाठक द्वारा सह-निर्मित 'सन ऑफ सरदार2' 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News