सनी लियोनी के अडॉप्शन और सेरोगेसी के जरिए मां बनने की सोहा ने की तारीफ, कहा- IVF और सरोगेसी को लोग शर्म और संकोच..

Monday, Aug 25, 2025-11:18 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी हमेशा से ही अपनी ज़िंदगी के सफर को ईमानदारी से साझा करती आई हैं। हाल ही में सोहा अली खान के साथ एक पॉडकास्ट में उन्होंने अपने मदरहुड के अनुभवों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अडॉप्शन और सरोगेसी के ज़रिए मां बनने का निर्णय लिया और यह यात्रा उनके लिए कितनी खास और भावनात्मक रही।

 

साल 2017 में सनी ने अपनी बेटी निशा को गोद लिया था। इसके एक साल बाद, 2018 में, दो जुड़वां बेटे - अशेर और नोहा का स्वागत उन्होंने सरोगेसी के माध्यम से किया। इस अनुभव को शेयर करते हुए सनी ने कहा कि समाज आज भी इन वैकल्पिक रास्तों को आसानी से स्वीकार नहीं कर पाता।  


इस पॉडकास्ट की मेज़बानी कर रहीं एक्ट्रेस सोहा अली खान ने कहा, "हम महिलाओं पर यह ज़रूरत से ज़्यादा दबाव डालते हैं कि वे प्राकृतिक रूप से ही गर्भधारण करें, जबकि परिवार बनाने के कई और भी रास्ते हैं जो उतने ही पवित्र और सार्थक हैं।"

सनी ने यह भी बताया कि एक साथ तीन छोटे बच्चों की परवरिश करना कभी-कभी बहुत थकाने वाला हो सकता है, लेकिन इसके बावजूद यह अनुभव उन्हें अपार ख़ुशी देता है।
 


 
पॉडकास्ट के अंत में सोहा ने एक गहरी बात कही: "हम IVF, सरोगेसी और दत्तक ग्रहण जैसे विकल्पों को अक्सर चुपचाप स्वीकार करते हैं, लेकिन उन्हें भी एक जश्न की तरह मनाना चाहिए।" उनका मानना है कि जब तक समाज इन विकल्पों को खुलकर स्वीकार नहीं करता, तब तक बहुत से लोग संकोच और शर्म के साथ ही इन रास्तों को अपनाते रहेंगे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News