''आखिरी हिस्सा बाकी है..अजय देवगन ने शेयर किया ''दृश्यम 3'' का टीजर, इन दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Monday, Dec 22, 2025-04:45 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन 'दृश्यम 3' में विजय सालगांवकर के अपने प्रतिष्ठित किरदार में वापसी करने के लिए तैयार हैं। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। अजय देवगन ने खुद दृश्यम 3 की रिलीज डेट से पर्दा हटाया है। तो आइए जानते हैं कब रिलीज होगी ये फिल्म..

 

अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस की है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'दृश्यम 3' दृश्यम डे पर रिलीज होगी। आखिरी हिस्सा बाकी है। सिनेमा में फिल्म को 2 अक्टूबर 2026 को देख सकते हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Star Studio18 (@starstudio18)

शेयर किए वीडियो में अजय अपनी फैमिली को बचाने की बात कर रहे हैं। इस टीजर में बाकी दोनों फिल्मों के भी कुछ सीन्स देखने को मिले है।टीजर में वो बोल रहे हैं- दुनिया मुझे कई नाम से बुलाती है, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पिछले 7 साल में जो कुछ हुआ और जो कुछ किया, जो कुछ देखा और जो कुछ दिखाया, उससे मुझे एक बात समझ में आ गई है। इस दुनिया में हर किसी का सच अलग है। हर किसी का सही अलग है। मेरा सच, मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है। जब तक सब थक नहीं जाते। जब तक सब हार नहीं जाते, मैं यहीं खड़ा हूं चौकीदार बनकर। एक दीवार बनकर, क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। आखिरी हिस्सा बाकी है।

फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इस लोकप्रिय फ्रेंचाइज़ की बहुप्रतीक्षित तीसरी कड़ी की शूटिंग फिलहाल जारी है।
  बता दें, फिल्म में अजय देवगन के साथ ही तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर समेत मूल कलाकार अपनी भूमिकाओं में वापसी करेंगे। इसके अलावा अन्य जाने-माने कलाकार भी नज़र आएंगे। दृश्यम 3 का निर्देशन अभिषेक पाठक ने किया है, जिन्होंने आमिल कीयन खान और परवेज़ शेख के साथ मिलकर फिल्म की पटकथा भी लिखी है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News