विवादों के बाद बंद हुआ एजाज खान का शो House Arrest,Ullu App से हटाए गए  सारे एपिसोड

Friday, May 02, 2025-03:25 PM (IST)

मुंबई:  एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। उल्लू एप पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ के एक आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सख्त रुख अपनाया। इन सबके बीच खबर आ रही है कि एजाज़ खान द्वारा होस्ट किया गया विवादास्पद शो 'हाउस अरेस्ट' उल्लू ऐप ने अपनी बोल्ड और विवादास्पद प्रकृति के कारण बंद कर दिया है। प्लेटफॉर्म ने शो के सभी एपिसोड अपने आधिकारिक साइटों से हटा दिए क्योंकि इसे अश्लील सामग्री और विवादित दृश्यों के लिए ट्रोल किया जा रहा था।

PunjabKesari

कथित तौर पर FIR दर्ज की गई और कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शो की आलोचना की। इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल और एजाज़ खान को 9 मई 2025 को समन भेजा है ताकि वे अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने के मामले में आयोग के समक्ष पेश हों।

PunjabKesari


‘हाउस अरेस्ट’ का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कथित तौर पर महिलाओं को इंटीमेट टास्क्स और आपत्तिजनक चैलेंजेस में हिस्सा लेते दिखाया गया। इस क्लिप को देखकर लोग भड़क उठे और शो को अश्लीलता फैलाने वाला करार दिया। NCW ने अपने एक्स पोस्ट में कहा- 'उल्लू ऐप के शो 'हाउस अरेस्ट' में अश्लील कंटेंट की शिकायत पर स्वत: संज्ञान लिया गया है। वायरल वीडियो में महिलाओं को जबरदस्ती अश्लील हरकतों के लिए उकसाया जा रहा है। यह मंच अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है और सहमति का उल्लंघन कर रहा है।'

PunjabKesari

बता दें कि 'हाउस अरेस्ट' एक रियलिटी शो है जिसे 'बिग बॉस' फेम एजाज खान होस्ट कर रहे हैं। यह शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम होता है जो अपने बोल्ड और अक्सर अश्लील कंटेंट के लिए जाना जाता है।

गौरतलब है कि एजाज खान का नाम पहले भी कई विवादों से जुड़ चुका है। 2021 में उन्हें ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था,और वह 26 महीने जेल में रहे। इसके अलावा वह अपने सांप्रदायिक बयान, अश्लील मैसेज भेजने के आरोप और भड़काऊ वीडियो पोस्ट करने जैसे मामलों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News