अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने रिलीज़ के पहले दिन ही मचाया धमाल, फैंस ने दूध से नहलाया पोस्टर और थिएटर के बाहर फोड़े पटाखे
Thursday, Apr 10, 2025-06:10 PM (IST)

मुंबई. 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'जाट' की जहां खूब चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन ही अजित की फिल्म ने कमाल कर दिखाया है। ‘गुड बैड अग्ली’ को लेकर दर्शकों में गजब का जोश देखने को मिल रहा है। अजित कुमार के फैंस अपने ही अंदाज में उनकी फिल्म का जश्न मनाते दिख रहे हैं।
1st half Thooki Sorigitaan Aadhik🔥😭📈🛐🛐Peakkkk📈 Goosebumps la thaan 1st Half irukku🥳🥳💯💥❤🔥@Adhikravi naa🛐💥#GoodBadUgly #AjithKumar pic.twitter.com/cdMjF4YzeB
— Kalanithi AKᴿᴱᴰ ᴰᴿᴬᴳᴼᴺ (@Kalanithi_AK) April 10, 2025
तमिलनाडु भर में ‘गुड बैड अग्ली’ को करीब 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म के ओपनिंग डे पर थिएटर फैंस से खचाखच भरे रहे। थिएटर के बाहर अजित कुमार के बड़े-बड़े कटआउट्स लगाए गए, ढोल-नगाड़े बजे, पटाखे फोड़े गए, मिठाइयां बांटी गईं और फैंस ने एक्टर के लिए ज़ोरदार नारे लगाए।
#CinemaUpdate | அஜித்தின் ‘குட் பேட் அக்லி’ திரைப்படம் இன்று ரிலீஸ் ஆனது. தியேட்டர்களில் அலைமோதும் ரசிகர்கள்! #AjithKumar | #GoodBadUglyFDFS | #GoodBadUgly | #Trisha | #Dailythanthi pic.twitter.com/96rqPkIerk
— DailyThanthi (@dinathanthi) April 10, 2025
बता दें, फिल्म का निर्देशन आदि रविचंद्रन ने किया है। इसमें अजित कुमार के साथ-साथ तृषा कृष्णन, सिमरन, अर्जुन दास और योगी बाबू जैसे कई दिग्गज कलाकार नज़र आ रहे हैं।
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी 2025 में अजित की एक और फिल्म ‘विदमुयार्ची’ रिलीज़ हुई थी, जो 1997 की हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ से प्रेरित थी। उस फिल्म को भी दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था और थिएटर के बाहर उस वक्त भी ऐसा ही जश्न देखने को मिला था।