Dhamaal 4:पागलपन वापिस आ गया...अपनी पलटन के साथ धमाल मचाने आ रहे अजय देवगन, संजीदा शेख निभाएंगी लीड एक्ट्रेस का रोल
Thursday, Apr 10, 2025-04:04 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अजय देवगन एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। जी हां, फिल्म धमाल 4 की अनाउंसमेंट हो गई है। फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, रवि किशन,संजय मिश्रा, संजीदा शेख, अंजलि आनंद जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस खुशखबरी को खुद अजय देवगन ने फैंस के साथ शेयर किया।
अजय देवगन ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- पागलपन वापस आ गया है।धमाल 4 शुरुआत हो गई है। Malshej Ghat शेड्यूल रैपअप हो गया है।मुंबई शेड्यूल चालू हो रहा।चलिए साथ हंसते हैं।
The madness is BACK! 😍 #Dhamaal4 kicks off with a bang — Malshej Ghat schedule wrapped, Mumbai schedule rolling! 🎥 Let the laughter riot begin! @Riteishd @ArshadWarsi @jaavedjaaferi @iamsanjeeda @ravikishann @imsanjaimishra #AnjaliAnand @Upendralimaye #BhushanKumar… pic.twitter.com/bIM6rqBFuD
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 10, 2025
धमाल सीरीज की बात करें तो पहली फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को इंद्र कुमार ने बनाया था। फिल्म में अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा, विजय राज, प्रेम चोपड़ा जैसे स्टार्स थे। धमाल की दूसरी फिल्म 2011 में आई थी जिसका नाम था 'डबल धमाल'। फिल्म में भी संजय दत्त, अरशद वारसी नजर आए थे। कंगना रनौत, मल्लिका शेरवत जैसी एक्ट्रेसेस भी नजर आई थीं। तीसरी फिल्म टोटल धमाल 2019 में रिलीज हुई थीय़ इस फिल्म में अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख जैसे स्टार्स थे।
धमाल 4 की बात करें तो भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।इंद्र कुमार फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में संजीदा शेख फीमेल लीड में हैं।