रिलीज से पहले विवाद:अजित कुमार की ''विदामुयार्ची'' पर लगा कहानी चुराने का आरोप, हॉलीवुड प्रोडक्शन कंपनी ने मांगा 150 Cr  का हर्जाना

Wednesday, Dec 04, 2024-11:22 AM (IST)

मुंबई: साउथ सुपरस्टार अजित कुमार की अपकमिंग फिल्म 'विदामुयार्ची' विवादों में फंस गई है। फिल्म 'विदामुयार्ची' के मेकर्स पर हॉलीवुड के एक बडे़ प्रोडक्शन हाउस ने कहानी चुराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं प्रोडक्शन हाउस ने 150 करोड़के हर्जाने की मांग की है।

 

PunjabKesari 

Valai Pechu नाम के यूट्यूब चैनल के मुताबिक एक हॉलीवुड प्रोडक्शन कंपनी जिसके पास 'ब्रेकडाउन' के राइट्स हैं उसने 'विदामुयार्ची' पर इसकी कहानी से कॉपी करने का आरोप लगाया है। प्रोडक्शन कंपनी का आरोप है कि 'विदामुयार्ची' मूल फिल्म 'ब्रेकडाउन' से काफी मिलती-जुलती है और उसने बौद्धिक संपदा का उल्लंघन किया है। इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ने 150 करोड़ का हर्जाना मांगा है।

PunjabKesari

इन आरोपों से पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच सनसनी मच गई है। हालांकि अभी 'विदामुयार्ची' के मेकर्स की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।


अजित की फिल्म 'विदामुयार्ची' का हाल ही टीजर रिलीज किया गया था जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। Magizh Thirumeni के निर्देशन में बनी 'विदामुयार्ची' में अजित के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव हैं। यह फिल्म साल 2025 में पोंगल के मौके पर रिलीज होगी। फैंस को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News